Mcd Mayor Election: बुधवार यानी 22 फरवरी को MCD के मेयर इलेक्शन के लिए MCD हाउस में बुलाई गई पार्षदों की मीटिंग में जमकर बवाल हुआ। मेयर और डिप्टी मेयर के इलेक्शन के बाद स्टैंडिग कमेटी इलेक्शन के दोनों आम आदमी पार्टी और भाजपा के पार्षदों में जमकर हाथापाई हुई।
इस दौरान एमसीडी सदन में आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों एक-दूसरे पर पानी की बोतलें फेंकते नजर आएं, जिस वजह से कई बार हंगामा हुआ, जिससे स्थायी समिति के छह सदस्यों के चुनाव में विलंब हुआ।
इससे पहले दिन में मेयर और डिप्टी मेयर के पद पर आम आदमी पार्टी के कैंडिडेट्स के चुने जाने के बाद हाउस को एक घंटे (शाम 4:20 बजे से शाम 5:20 बजे तक) के लिए स्थगित कर दिया गया था। हालांकि, जब कार्यवाही प्रारंभ हुई, तो बीजेपी पार्षदों ने पोलिंग बूथ के अंदर मोबाइल फोन की इजाजत देने पर आपत्ति जाहिर की । बृहस्पतिवार सुबह एमसीडी हाउस की कार्यवाही प्रारंभ होने पर फिर से बवाल शुरू हो गया। इस वजह से सदन की कार्यवाही को कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
#WATCH | Delhi: Proceedings of the MCD house adjourned again for an hour amid sloganeering in the house. pic.twitter.com/MkaRKfKAqL
— ANI (@ANI) February 23, 2023
हुए बवाल पर महापौर शैली ओबरॉय ने कहा कि भाजपा पार्षदों की वजह से स्टैंडिग कमेटी का चुनाव नहीं हो पाया। बार-बार हाउस स्थगित करना पड़ा। उन्होंने भाजपा के पार्षदों द्वारा तोड़फोड़ और बैलेट बॉक्स को कब्जे में लेने का आरोप लगाया। मेयर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों के कारण आज एक बार फिर वही हुआ, जो बुधवार शाम से लेकर रात तक हुआ।
शैली ओबेरॉय ने आगे कहा कि शीर्ष अदालत के आदेश का पालन नहीं हो पाया। उन्होंने कहा कि अब तक 13 बार एमसीडी हाउस को स्थगित करना पड़ा है। भाजपा की पार्षद और मेयर पद की उम्मीदवार रेखा गुप्ता, अमित नागपाल ने तोड़फोड़ की। महापौर शैली ओबरॉय ने कहा CCTV चेक कर जिसने ने नुकसान किया है, उससे उसकी भरपाई की जाएगी। तोड़फोड़ करने वालों पर कड़ी कार्रवाई हो।
#WATCH | Delhi Mayor Shelly Oberoi adjourns the proceedings of the MCD house till 10 am tomorrow following a ruckus inside MCD house over the election of member of the standing committee pic.twitter.com/iEEwtJrfZn
— ANI (@ANI) February 23, 2023