मैकगर्क ने भी दिया ट्रंप प्रशासन से इस्तीफा, कहा अभी खत्म नहीं हुआ IS

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का सीरिया से अपने सैनिकों हटाने का फैसला अब तूल पकड़ चुका है. दरअसल आतंकी संगठन आईएसआईएस के खिलाफ मुहिम चलाने वाले वैश्विक संगठन के मुखिया और अमेरिकी दूत ब्रेट मैकगर्क ने ट्रंप के इस फैसले पर कड़ी नाराजगी जताते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.

बताते चलें की मैकगर्क से पहले जिम मैटिस ने भी ट्रंप प्रशासन से इस्तीफा दिया था. और इन दोनों अधिकारियों का ट्रंप प्रशासन से हटने का फैसला अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.

आपको बता दें की दो हफ्ते पहले ही मैकगर्क ने यह बात कही थी कि आईएस का सफाया मान लेना एक बहुत बड़ी बेवकूफी होगी. और इसी कड़ी में सीरिया से अमेरिकी सैनिकों को हटाने का ट्रंप का फैसला सही नहीं मान सकते. आपको बता दें की तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा ने साल 2015  में मैकगर्क को आईएस के खिलाफ बने वैश्विक संगठन का मुखिया नियुक्त किया था. और बाद में जब ट्रंप राष्ट्रपति बने तो उन्होंने भी मैकगर्क को इस पद पर बनाए रखा.

न्यूज़ एजेंसी एपी की एक रिपोर्ट के मुताबिक फरवरी में अपना पद छोड़ने वाले मैकगर्क ने इस्तीफे में लिखा है कि आतंकी भले ही भागमभाग की हालत में हों लेकिन उनका पूर्ण रूप से सफाया मान लेना बेवकूफी होगी. क्योंकि वे अब भी हारे नहीं हैं. मैकगर्क ने लिखा है कि ऐसी हालत में अमेरिकी सैनिकों की वापसी आईएस के प्रसार को और बढ़ावा देगी. उन्होंने अपने इस्तीफा  में लिखा है कि आईएस के खिलाफ जंग अभी चरम पर है. इसलिए आतंकियों के सफाए के बिना सैनिकों की वापसी जायज़ नहीं है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles