Me Too: यौन उत्पीड़न के आरोप के बाद ‘इंडियन आइडल’ से अनु मलिक की छुट्टी, इन्होंने लगाया आरोप

Me Too: After the allegation of sexual harassment, Anu Malik's leave from 'Indian Idol', he charged allegations

मुंबई: गायक अनु मलिक सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल सीजन 10 के निर्णायक मंडल से हट गए हैं. अनु मलिक पर यौन दुर्व्यवहार के आरोप लगाए गए हैं. अनु मलिक पर गायिका सोना महापात्रा व श्वेता पंडित ने ‘बच्चों के प्रति यौन आर्कषण रखने’ व ‘यौन उत्पीड़क होने’ का आरोप लगाया है. मलिक ने इन आरोपों से इनकार किया कि उन्होंने श्वेता का यौन उत्पीड़न किया है.

यह भी पढ़े: अमृतसर रेल हादसा: स्थानीय लोगों का विरोध प्रदर्शन, पत्थरबाजी में कई पुलिसकर्मी घायल

सोनी एंटरटेनमेंट चैनल ने एक बयान में कहा, “अनु मलिक अब इंडियन आइडल निर्णायक में नहीं रहेंगे. शो अपने योजनाबद्ध कार्यक्रम के अनुसार जारी रहेगा और हम भारतीय संगीत के कुछ बड़े नामों को अतिथि के तौर पर विशाल ददलानी व नेहा कक्कड़ के साथ शामिल होने के लिए आमंत्रित करेंगे, जो इंडियन आइडल के सीजन 10 के असाधारण प्रतिभाओं का निर्णय करेंगे.”

यह भी पढ़े:  पीएम मोदी ने बोला कांग्रेस पर हमला, कहा पूर्व की सरकार ने चाहा होता तो सालों पहले बन जाता पुलिस स्मारक

मलिक के वकील जुल्फिकार मेनन ने आईएएनएस से कहा, “मेरे मुवक्किल के खिलाफ लगाए गए आरोप पूरी तरह झूठा व निराधार है. मेरा मुवक्किल मी टू आंदोलन का सम्मान करता है, लेकिन इस आंदोलन का इस्तेमाल चरित्र हनन के लिए करना घिनौना है.”

SOURCEIANS
Previous articleअमृतसर रेल हादसा: स्थानीय लोगों का विरोध प्रदर्शन, पत्थरबाजी में कई पुलिसकर्मी घायल
Next articleगुजरात करेगा ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ के जरिये पर्यटकों को आकर्षित, जानें किस दिन पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन