उत्तरप्रदेश के इतिहास में पहली बार मंगलवार को यूपी सरकार की कैबिनेट मीटिंग प्रयागराज में जारी महापर्व कुंभ में हुई. योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गए. योगी आदित्यनाथ ने पश्चिम उत्तर प्रदेश के मेरठ से लेकर प्रयागराज तक का गंगा एक्सप्रेस-वे बनाने की घोषणा की है.
मेरठ से प्रयागराज तक बनेगा एक्सप्रेस-वे
बता दें कि इस एक्सप्रेस-वे को गंगा के किनारे बनाया जाएगा, 6 लेन के इस एक्सप्रेस-वे में 36000 करोड़ तक का खर्च आएगा. छह लेन का गंगा एक्सप्रेस-वे मेरठ, अमरोहा, बुलन्दशहर, बदांयू, शाहजहांपुर, फ़र्रुखाबाद, हरदोई, कन्नौज, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ होते हुए प्रयागराज तक आएगा. योगी ने दावा किया है कि गंगा के किनारे बनने वाला ये एक्सप्रेस-वे दुनिया का सबसे लंबा हाईवे होगा.
बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे
मेरठ से प्रयागराज एक्सप्रेस-वे के साथ बैठक में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर भी बातचीत की गई. योगी आदित्यनाथ कैबिनेट ने फैसला लिया कि इस एक्सप्रेस-वे को भी जल्दी से बनाया जाए. बता दें कि ये एक्सप्रेस-वे 270 किलोमीटर का होगा और इसमें 8000 करोड़ से ज्यादा पैसे का आवंटन किया जाएगा. बुंदेलखंड के साथ ही गोरखपुर को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को जोड़ने की योजना को भी मंजूरी दी गई है. यह लिंक रोड 91 किलोमीटर लंबा होगा. इसे बनाने में सरकार 5555 करोड़ रुपये खर्च करेगी.
ये भी पढ़ें- क्या राहुल गांधी ने चुराया है मोदी सरकार के यूनिवर्सल बेसिक इनकम का प्लान?
किसानों की आय
प्रयागराज में हुई इस कैबिनेट मीटिंग में किसानों की आय को दोगुना करने के लिए भी किसान मंडी में प्रतिनिधित्व को लेकर कुछ अहम फैसले लिए गए हैं.
फिल्म उरी को किया कर्ज मुक्त
इसके अलावा योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में इस बैठक में निर्णय लिया गया कि सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी विकी कौशल अभिनीत फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ को राज्य में कर्ज मुक्त कर दिया जाएगा. इसके साथ ही योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या मामले में केंद्र सरकार की सुप्रीम कोर्ट में दी गई अर्जी का स्वागत किया है.