राजसत्ता एक्सप्रेस। भारत की पहली कोरोना संक्रमित मरीज कौन है? इन दिनों वो क्या कर रही है? वो कैसे हुई संक्रमण का शिकार? अगर आपको भी भारत की पहली कोरोना संक्रमित मरीज के बारे में जानने में दिलचस्पी है, तो हम बता दें कि अब वो बिल्कुल ठीक हो चुकी है। भारत की पहली कोरोना मरीज केरल की रहने वाली 20 साल की मेडिकल की छात्रा थी, जो संक्रमण को परास्तकर अपनी नॉर्मल लाइफ में वापस आ चुकी है। वो फिर से पढ़ाई में जुट गई है। इस वक्त को चीन के वुहान स्थित यूनिवर्सिटी से ऑनलाइन क्लासेज के माध्यम से पढ़ाई में बिजी है।
छात्रा ने शुरू की पढ़ाई, ऑनलाइन ले रही क्लासेज
केरल के त्रिशूर जिले की रहने वाली मेडिकल छात्रा ने बताया कि मैं फरवरी से ही अपनी यूनिवर्सिटी की ऑनलाइन क्लासेज ले रही हूं। ये क्लासेज सब्जेक्ट के आधार पर प्रतिदिन होती हैं। हमें ये भी बताया गया है कि जो चीजें हमें ऑनलाइन पढ़ाई जा रही हैं, उन्हें नियमित क्लासेज शुरू होने के बाद दोबारा भी पढ़ाया जाएगा, क्योंकि क्योंकि प्रैक्टिकल्स भी होने हैं।
30 जनवरी को हुई कोरोना की पुष्टि
बता दें कि त्रिशूर निवासी ये लड़की वुहान यूनिवर्सिटी में थर्ड ईयर की मेडिकल स्टूडेंट हैं, जिसका 30 जनवरी को कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था। ये भारत में कोरोना का पहला केस था। जिसके बाद इसका करीब तीन हफ्ते तक त्रिशूर मेडिकल कॉलेज में इलाद चला। दो कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद 20 फरवरी को छात्रा को अस्तपाल से डिस्चार्ज कर दिया गया था।
वुहान लौटने के लिए उत्सुक छात्रा
छात्रा अब वुहान लौटने के लिए उत्सुक है। उसका कना है कि ऐसा लगता है कि अब वुहान में कोई मरीज नहीं बचा है। हमको यही बताया जा रहा है। उसने कहा कि मैं वुहान लौटने के लिए काफी उस्सुक हूं, लेकिन पहले हवाई सेवा शुरू हो जाए। हाल में ही चीन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने ये घोषणा की थी कि अव वुहान में कोविड-19 संक्रमित आखिरी मरीज को भी अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। वहीं, जब इस छात्रा से पूछा गया कि उसका कोरोना टेस्ट जब पॉजिटिव आया था, तो क्या वो डरी थी। इसपर वो कहती है, ‘जब मेरा कोरोना सैंपल टेस्ट का रिजल्ट आया था, तब दुनिया में कई लोग ठीक हो चुके थे। इसलिए मैं भयभीत नहीं थी और मुझे स्वास्थ्य संबंधी कोई दिक्कत भी नहीं थी। अस्पताल में रहने के दौरान भी मुजे कभी बुखार भी नहीं आया।’
भारत में कोरोना के मरीज 35 हजार के पार
गौरतलब है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देशभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 35 हजार के पार जा चुकी है। जिनमें 25007 एक्टिव केस हैं, जबकि 8888 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। वहीं, मौत का आंकड़ा 1147 हो गया है।