राजसत्ता एक्सप्रेस। कुछ अफसर ऐसे होते हैं, जो अपनी पूरी जिंदगी सादगी के साथ बिता देते हैं। ऐसी ही सादगी की मिसाल पेश की है एक सीनियर आईपीएस ऑफिसर ने, जिनका नाम जैकब थॉमस हैं। जो अपनी नौकरी के अंतिम दिन भी अपने ऑफिस में ही साए। जमीन पर बिस्तर लगाया और सर्विस का आखिरी रात भी वहीं बिताई।
इसकी जानकारी खुद हमें जैकब थॉमस के ट्विटर हैंडल से प्राप्त हुई। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, ‘शोरानूर मेटल इंडस्ट्रीज कार्यालय में अंतिम दिन की शुरुआत और नींद।’ उनका ये पोस्ट अब वायरल हो चुका है। इस पोस्ट में आप देख सकते हैं कि उनका बिस्तर उनके ऑफिस में ही जमीन पर बिछा हुई है। पास में ऑफिस की टेबल रखी हुई है।
Jacob Thomas, one of the most senior #IPS (Indian Police Service) officer of #Kerala, slept on the office floor on the last day of his job.
Now he retured and we wish him all the best for his new journey of life.@Tiny_Dhillon @majorgauravarya @ImRaina @arunbothra @chitraaum pic.twitter.com/4H9g6SZ3Dz
— IMShubham (@shubham_jain999) June 1, 2020
बता दें कि जैकब प्रशासनिक सेवाओं में मेटल इंडस्ट्री के मैनेजिंग डायरेक्टर थे, जो कि केरल सरकार का पब्लिक सेक्टर यूनिट है। 31 मई को वो रिटायर हो गए. उन्होंने 1985 में आईपीएस बैच ज्वाइन किया था। उन्होंने अपने करियर में महज पांच साल ही खाकी वर्दी पहनी। इसके अलावा उन्होंने नौकरी की ज्यादातर सेवाएं पब्लिक सेक्टर और अन्य संस्थाओं में दी है।
ISI के मोहरे थे आबिद और ताहिर, सेना के जवानों से करते थे दोस्ती फिर ऑपरेशन को देते थे अंजाम