आजादी का अमृत महोत्सव को लेकर पीएम मोदी की अगुवाई में सभी प्रदेशों के सीएम, डिप्टी सीएम की मीटिंग आज

PM Narendra Modi Meeting: देश की राजधानी दिल्ली में आज आजादी के अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की अगुवाई में सभी राज्यों के सीएम और उप डिप्टी सीएम की मीटिंग होगी. इसके लिए सभी प्रदेशों के सीएम को आमंत्रित किया गया है. यह बैठक आज शाम साढ़े चार बजे राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhawan) में प्रारंभ होगी.
गौरतलब है, इस बार देश को स्वतंत्र हुए 75 वर्ष पूर्ण हो रहा है. इस उपलक्ष्य में भारत सरकार (GOI) आजादी का अमृत महोत्सव कैंपेन चला रही है. इस कैंपेन के तहत राष्ट्रव्यापी रैलियां, नु्क्कड़ नाटक और अनेक प्रकार के कार्यक्रम देशभक्ति का संदेश देने के लिए हो रहे हैं. इसी कैंपेन के तहत मोदी सरकार ने हर घर तिरंगा कैंपेन (Har Ghar Tiranga Campaign) का आह्वान देशवासियों से किया है, जिसके तहत देश भर के लोगों से आग्रह किया गया है कि वे 13 से 15 अगस्त तक अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराएं.
वहीं, अपने हाल के मन की बात प्रोग्राम के जरिये पीएम  मोदी ने देश के लोगों से अपील की थी कि वे अपने सोशल मीडिया अकाउंट की प्रोफाइल पिक्चर में तिरंगा लगाकर इस कैंपेन में हिस्सा लें. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने फेसबुक और ट्विटर अकाउंट की प्रोफाइल पिक्चर में तिरंगा की फोटो लगाई है. इसके अतिरिक्त सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के कई  दिग्गज नेता और मंत्रियों ने भी इसी का अनुसरण करते हुए तिरंगे को अपनी-अपनी प्रोफाइल फोटो बनाया है. वहीं, देशवासियों में भी इसे लेकर खासा उत्साहित दिख रहे है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles