नई दिल्ली: प्रदेश अध्यक्ष शीला दीक्षित व दिल्ली के प्रभारी पीसी चाको कांग्रेस उम्मीदवारों के साथ बृहस्पतिवार दोपहर बैठक करेंगे। कांग्रेस के सभी उम्मीदवार कद्दावर नेता हैं। बिजेन्द्र सिंह के अलावा सभी उम्मीदवारों का पिछला रिकार्ड प्रभावशाली रहा है। इस बैठक में सभी उम्मीदवारों के साथ कांग्रेस अपना शक्ति प्रदर्शन करेगी। सभी सात उम्मीदवारों की संयुक्त बैठक का प्रभाव वोट बैंक पर भी पड़ेगा।
कांग्रेस उम्मीदवार अपनी जीत हासिल करने के साथ-साथ आप से अपना खोया जनाधार वापस पाना चाहती है। उम्मीदवार की संयुक्त बैठक में प्रदेश कांग्रेस पूरी दिल्ली के मतदाताओं को बेहतर संवाद दे पाएगी।प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व पीसी चाको के साथ बैठक कर सभी उम्मीदवार साझा चुनावी रणनीति भी तैयार करेंगे। इस बैठक में जल्द रामलीला मैदान में राहुल गांधी व प्रियंका गांधी की रैली कराने पर भी विमर्श होगा। शीला दीक्षित, अजय माकन, जय प्रकाश अग्रवाल, अरविंदर सिंह लवली व महाबल मिश्रा कांग्रेस के मजबूत चेहरे हैं।
बड़ा खुलासा: रोहित शेखर को उनकी पत्नी अपूर्वा शुक्ला ने ही मारा
राजेश लिलोठिया व बिजेन्द्र सिंह भी प्रतिद्वंद्वी के साथ गहन लड़ाई लड़ने में सक्षम हैं। सातों उम्मीदवार एक साथ बैठक कर रणनीति बनाने के अलावा विपक्षी पार्टियों को मजबूती से लड़ने का संदेश भी देंगे। प्रदेश कांग्रेस करीब दो महीने तक आप के साथ गठबंधन करने की उहापोह में रही, लिहाजा प्रचार कार्य लगभग ठप हो गया। सभी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा के बाद कांग्रेस के उम्मीदवार जनता के बीच पहुंचने की कवायद शुरू करेंगे। इसके पूर्व कांग्रेस एकजुट होने का संदेश दिल्लीवासियों को देना चाहती है।