Wednesday, April 2, 2025

महबूबा के बोल- अगर धारा 370 हटी, तो कश्मीर पर भारत का सिर्फ कब्ज़ा होगा

श्रीनगर। पीडीपी नेता महबूबा मुफ़्ती अपने विवादित बोल के कारण लगातार सुर्खियों में बने रहने का हुनर जानती हैं। धारा-370 से सम्बंधित उनके एक ताज़ा बयान ने फिर मीडिया में खलबली मचा दी है। महबूबा ने कहा कि यदि धारा 370 ख़त्म कर दी जाती है, तो कश्मीर पर भारत का ताकत से किया गया कब्ज़ा रह जायेगा।

एक चुनावी रैली के दौरान महबूबा पूर्व सहयोगी भाजपा को निशाने पर ले रही थी। उन्होंने अमित शाह को सम्बोधित करते हुए कहा की यदि आपने धारा 370 ख़त्म कर दी, तो भारत सिर्फ कश्मीर पर ताकत द्वारा कब्ज़ा करने वाली शक्ति बनकर रह जाएगा। उन्होंने कहा जैसे फिलिस्तीन पर इजरायल का कब्ज़ा है, वैसे ही कश्मीर पर भारत का कब्ज़ा होगा।
विलय तोड़ लेंगे
इससे पहले भी उन्होंने एक रैली में कहा था कि यदि अमित शाह 370 और 35 ए के लिए डेडलाइन निश्चित कर रहे हैं, तो वही डेडलाइन जम्मू कश्मीर के जनता के लिए भी होगी। उन्होंने कहा जम्मू कश्मीर का विलय भारत से जिन शर्तो पर हुआ था, यदि उनको वापस लिया जाता है, तो हम भी मुल्क से अपना विलय तोड़ लेंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles