अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप 24 और 25 फरवरी को भारत दौरे पर होंगे। इस दौरान ट्रंप की पत्नि मेलानिया दिल्ली में हैप्पीनेस क्लास में शामिल होंगी। अमेरिका की पहली महिला 25 फरवरी को दिल्ली के एक सरकारी स्कूल के हैप्पीनेस क्लास में पहुंचेंगी। जहां वे 45 मिनट तक बच्चों से मुलाकात करेंगी। अमेरिकी राष्ट्रपति अपने दो दिवसीय दौरे पर भारत आ रहे हैं, जिसमें वे पहले दिन अहमदाबाद और दूसरे दिन दिल्ली में रहेंगे।
ट्रंप दिल्ली के स्कूलों में जाकर बच्चों से मुलाकात करेंगी। बताया जा रहा है कि मेलानिया साउथ दिल्ली के बच्चों के साथ एक घंटे का समय बिताएंगी। जिस दौरान उनके साथ अरविंद केजरीवाल और उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी मौजूद रहेंगे।
दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने 2018 में हैप्पीनेस क्लास शुरू की थी। यह क्लास नर्सरी से लेकर 8वीं तक के बच्चों के लिए होती है। इसका मकसद बच्चों के मानसिक तनाव को दूर करना होता है। इस क्लास में कोई लिखित परीक्षा नहीं होती है, सिर्फ बच्चे के हैप्पीनेस इंडेक्स का मूल्यांकन किया जाता है।
ये पहले बार होगा जब अमेरिका की फर्स्ट लेडी दिल्ली में स्कूली बच्चों से मिलेंगी। इससे पहले 2010 में जब अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा भारत दौरे पर आए थे, तब उनकी पत्नी मिशेल ओबामा ने मुंबई में बच्चों से मुलाकात की थी। तब बच्चों के साथ उनकी डांस की तस्वीरें चर्चा में आईं थी।
अमेरिकी राष्ट्रपति और डॉनाल्ड ट्रंप और मेलानिया ट्रंप दिल्ली पहुंचने के बाद आगरा के ताजमहल का भी दीदार करेंगे। हो । जिसे लेकर आगरा में तैयारियां की जा रही हैं। सुरक्षा एजेंसियां भी चौकन्नी हो गई हैं।