भारत ने मेलबर्न टेस्ट के पांचवें दिन ऑस्ट्रेलिया को 137 रन से हरा दिया है. इसके साथ ही भारत ने 37 साल बाद मेलबर्न में टेस्ट मैच जीता है. भारत ने अखिरी बार यहां पर 1981 में टेस्ट मैच जीता था. वहीं भारत ने इस टेस्ट सीरिज में 2-1 की अजेय बढ़त बना ली है.
भारत ने इस जीत के साथ ही अपना 150वां टेस्ट मैच भी जीता है. ऐसा करने वाली भारत विश्व की पांचवी टीम है. भारत की इस जीत पर भारत के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि वह यहां पर नहीं रूकने वाले हैं. और इस जीत ने उन्हें काफी ज्यादा आत्मविश्वास दिया है. और वह सिडनी में उसी आत्मविश्वास के साथ उतरेंगे.
अगर भारत सिडनी का टेस्ट मैच भी जीत पाता है, तो ऐसा पहली बार ऐसा होगा कि भारत ऑस्ट्रेलिया में कोई टेस्ट सीरीज जीत पाया होगा. मेलबर्न टेस्ट की जीत पर विराट कोहली ने कहा क्योंकि हमने सभी फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन किया इसीलिए हम ट्रॉफी को अभी तक बचाने में कामयाब हुए हैं. और इस जीत का श्रेय वो जसप्रीत बुमराह को देते है. आपको बता दें, जसप्रीत बुमराह को मैन ऑफ द मैच चुना गया है.
भारत ने अपनी पहली पारी सात विकेट गंवाकर 443 रनों पर घोषित कर दी थी. इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने अपना बेहतर प्रदर्शन दिखाते हुए ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 151 रनों पर समेट दी. भारत ने अपनी दूसरी पारी 106 रनों पर घोषित कर ऑस्ट्रेलिया को 399 रनों का लक्ष्य दिया.