बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन की को- फाउंडर मिलिंडा गेट्स ने बुधवार यानी आज राजधानी लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास पर शिष्टाचार भेंट की। यूपी आगमन पर सीएम योगी ने मिलिंडा गेट्स व उनके सहयोगियों का स्वागत किया। विशेष मुलाकात में मिलिंडा गेट्स ने यूपी सरकार के साथ स्वास्थ्य, पोषण और कृषि के सेक्टर में तकनीकी सहयोग को और बढ़ाने पर मंथन किया।
मिलिंडा गेट्स ने कहा कि बीते कुछ सालों में कोविड मैनेजमेंट और इंसेफेलाइटिस जैसी बीमारी पर कंट्रोल के लिए यूपी ने जैसा काम किया है, वह एक अनुकरणीय मॉडल है। कोविड की चुनौतियों के बीच उत्तर प्रदेश के सघन जनसंख्या घनत्व और विविध सामाजिक चुनौतियों का सामना यहां की सरकार ने जिस तरह किया वह अत्यंत प्रशंसनीय है।
इतनी बड़ी और सघन जनसंख्या के बीच टीकाकरण जैसा काम हुआ, उससे विश्व को सीखना चाहिए। उन्होंने कहा कि अंतिम व्यक्ति को ध्यान में रखते हुए मेडिकल सिक्योरिटी, वित्तीय समावेशन, पोषण, शिक्षा, महिला सशक्तिकरण आदि सेक्टर में यूपी का प्रयास प्रेरणा देने वाला हैं। उत्तर प्रदेश न केवल हिंदुस्तान के लिए बल्कि पूरी विश्व के लिए एक मॉडल है।
Uttar Pradesh | Melinda French Gates, Co-Chair, Trustee of the Bill & Melinda Gates Foundation meets CM Yogi Adityanath in Lucknow pic.twitter.com/8TgZLm0yTO
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 7, 2022