दुबई में शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी COP28 क्लाइमेट एक्शन समिट में हिस्सा लेैने पहुंचे थे। इस दौरान इटली की पीएम जियोर्जिया मेलोनी समेत कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे थे। सम्मेलन के बाद इटली की पीएम मेलोनी ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पीएम मोदी के साथ मुलाकात की एक तस्वीर शेयर की, जिसके कैप्शन में लिखा, ‘COP28 में अच्छे दोस्त’ #मेलोडी’। इसके बाद सोशल मीडिया पर इन दोनों वैश्विक नेताओं की तस्वीरें वायरल होने लगीं और एक्स पर टॉप ट्रेंड होने लगा।
Good friends at COP28.#Melodi pic.twitter.com/g0W6R0RJJo
— Giorgia Meloni (@GiorgiaMeloni) December 1, 2023
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इटली की पीएम जियोर्जिया मेलोनी एक अच्छे दोस्त हैं। इससे पहले इन दोनों वैश्विक नेताओं की दोस्ती ने दिल्ली में आयोजित हुए जी 20 सम्मेलन में ध्यान खींचा था। इस दौरान पीएम मोदी और मेलोनी के बीच बातचीत और हंसी मजाक की तस्वीरें खूब सुर्खिया बटोरी थीं। अब Melodi को मोदी और मिलोनी से जोड़ कर देखा जा रहा है।
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी मेलोनी के अलावा ब्रिटेन के किंग चार्ल्स और प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और मालदीव के हाल ही में बने राष्ट्रपति मुहम्मद मुइज्जू से भी मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने एक्स पर राष्ट्रपति मु. मुइज्जू के साथ फोटो साझा कर लिखा कि हमने अलग-अलग क्षेत्रों में भारत-मालदीव की साझेदारी बढ़ाने पर चर्चा की।