Men’s Hockey WC: भारतीय टीम का मुकाबला स्पेन से, जानें कब और कहां खेला जाएगा मैच?

India vs Spain, Hockey World Cup 2023: इंडियन मेंस हॉकी टीम राउरकेला में हॉकी वर्ल्ड कप 2023 के अपने शुरुआती मुकाबले में एक युवा और उत्साहित स्पेनिश टीम से मुकाबला करेगी. टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतकर कीर्तिमान स्थापित करने वाली भारतीय टीम अपने 47 साल के सूखे को समाप्त करना चाहेगी. पिछले कुछ साल इंडियन हॉकी के लिए  बेहतरीन गुजरे हैं, ऐसे में फैंस की उम्मीदें टीम इंडिया से बढ़ गई है. मनप्रीत सिंह एंड कंपनी ओलंपिक में कीर्तिमान बनाने  के बाद अब ओडिशा में अपने नाम का लोहा मनवाने के लिए एकदम तैयार है. भारतीय टीम पहले मैच  में शाम 7 बजे से स्पेन के विरुद्ध टर्फ पर उतरेगी.

हॉकी वर्ल्ड कप 2023 में भारत अपना पहला मैच कहां खेलेगा?

इंडिया अपना पहला मुकाबल राउरकेला के बिरसा मुंडा इंटरनेशनल हॉकी स्टेडियम में खेलेगा.

ये मुकाबला कितने बजे खेलेा जाएगा?

टीम इंडिया और स्पेन के बीच मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे प्रारंभ होगा.

भारत और स्पेन के बीच मैच घर बैठे लाइव कौन से चैनल पर देख सकते हैं?

वर्ल्ड कप 2023 के सभी मुकाबलों का लाइव टेलीकास्ट टीवी चैनलों- स्टार स्पोर्ट्स फर्स्ट, स्टार स्पोर्ट्स सिलेक्ट 2 और स्टार स्पोर्ट्स सिलेक्ट 2 एचडी पर किया जाएगा. साथ ही लाइव स्ट्रीम Disney+ Hotstar एप्लीकेशन, पर भी देख सकते हैं.

पहले दिन होंगे कुल चार मैच 

-अर्जेंटीना vs साउथ अफ्रीका – 13-जनवरी-23 -दोपहर 1:00 बजे-भुवनेश्वर

-ऑस्ट्रेलिया vs फ्रांस 13-जनवरी-23 – 3:00 PM- भुवनेश्वर

-इंग्लैंड vs वेल्स 13-जनवरी-23 5:00 PM राउरकेला

-भारत vs स्पेन 13-जनवरी-23 7:00 PM राउरकेला

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles