Whatsapp को टक्कर देने आ रहा है गूगल का ये नया ऐप, जानें इसके खास फीचर

नई दिल्ली, राजसत्ता एक्सप्रेस। कंपनियां अपने ऐप को समय के साथ अपडेट करती रहती हैं। कई कंपनियों के ऐप तो इतने अपडेट हो गए हैं कि उन्होंने दूसरे ऐप्स तक की जगह ले ली है। जैसे व्हाट्सऐप का इस्तेमाल पहले सिर्फ चैट के लिए होता था। ऐसे में वीडियो कॉलिंग करने के लिए लोगों को अपने फोन में दूसरा ऐप डाउनलोड करना पड़ता था। व्हाट्सऐप ने ऐप को अपडेट कर वीडियो कॉलिंग फीचर दे दिया। इससे लोगों को एक ही ऐप में चैटिंग और वीडियो कॉलिंग दोनों का ऑप्शन मिलने लगा।

अब ऐसा ही आपको गूगल के मैसेज एप के जरिए देखने को मिल सकता है। दरअसल गूगल की तैयारी है कि व्हाट्सएप और iMessage जैसे एप्स की तरह ही लोग गूगल मैसेज एप (Google Messages App) का इस्तेमाल करने लग जाएं।

इस मेसेजिंग एप में गूगल कुछ ऐसे फीचर्स देने जा रहा है, जो व्हाट्एप को कड़ी टक्कर दे सकते हैं। यह एप कई एंड्राएड डिवाइस में पहले से इंस्टॉल मिलेगा। इसमें सबसे बड़ा फीचर है रिच कॉम्यूनिकेश सर्विस (RCS-Rich Communication Services) का सपोर्ट।

रिच कम्यूनिकेशन सपोर्ट के जरिए इस मेसेजिंग एप में मल्टीमीडिया भेजने की सुविधा भी मिलेगी। इस एप के जरिए यूजर्स हाई क्वालिटी वाली फोटोज, विडियोज, GIFs, और फाइल भेज सकेंगे।

आरसीएस का फीचर फिलहाल लिमिलेड ऑपरेटर्स को सपॉर्ट करता है। गूगल अन्य ऑपरेटर्स के साथ साझेदारी बढ़ाता जा रहा है। इस एप में आप यह भी देख पाते हैं कि सामने वाला कब टाइप कर रहा है और कब आपका मेसेज देखा गया। गूगल के इस एप के लिए नए इमोजी रिएक्शन की टेस्टिंग भी जारी है। इस फीचर की मदद से मेसेज पर लॉन्ग प्रेस करके अपनी पसंद का रिएक्शन सेलेक्ट कर सकेंगे। इसमें थम्स अप, थम्स डाउन, ऐंगर, लाफ्टर जैसे इमोजी मिलते हैं। गूगल मैसेज अब तक 1 अरब से ज्यादा बार डाउनलोड हो चुका है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles