Tuesday, April 1, 2025

ये है देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, कीमत बस इतनी

MG ने अपनी इलेक्ट्रिक कार कार  ‘Comet’ लॉन्च कर दिया गया है।  कॉमेट ईवी की कीमत 7.98 लाख रुपये से शुरू होती है। हालांकि, यह इंट्रोजक्ट्री प्राइस है। यानी यह टाटा टिएगो ईवी से भी सस्ती है। यानी यह देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक बन गई है। कंपनी का दावा है कि महज 519 रुपये के खर्च पर यह कार महीने भर चलेगी।

नई MG Comet की सबसे बड़ी खूबी इसका स्टाइलिश डिजाइन है। यह बाहर से कॉम्पैक्ट जरूर है लेकिन भीतर से इसमें जबरदस्त स्पेस है। जब आप इस कार में बैठेंगे तो आपको खुद ही अंदाजा लग जाएगा। सबसे बड़ी खास बात यह है कि नई Comet एक प्योर इलेक्ट्रिक कार है जिसे GSEV प्लेटफॉर्म पर गया है, और यह सबसे भरोसेमंद प्लेटफॉर्म है। यानी सेफ होने के साथ यह काफी स्ट्रोंग भी है। इस कार की लबाई 3 मीटर से भी कम है। इस इलेक्ट्रिक कार में कनेक्टिंग एलईइडी डीआरएल, एलईडी हेडलैंप और टर्न इंडिकेटर्स के साथ ही एलईडी टेललैंप भी दिए गए हैं।

इस इलेक्ट्रिक कार में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले का सपोर्ट मिलता है। 10.25 इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है, जो कि वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले को सपोर्ट करता है। इसके स्टीयरिंग व्हील पर कंट्रोल बटन्स मिलते हैं और इनका डिज़ाइन iPad की तरह है। केबिन को कंपनी ने स्पेस ग्रे थीम से सजाया है। सीट्स आरामदायक हैं। लेग रूम के लिए काफी जगह आपको मिलती है।

इसमें 55 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स, 100 से ज्यादा वॉयस कमांड जैसे फीचर्स हैं। नई MG Comet में स्पेस काफी अच्छा मिल जाता है। इसमें वैसे तो 5 लोगों के बैठने की जगह है लेकिन 4 लोग आसानी से बैठ सकते हैं। सेफ्टी के लिए कार में डुअल फ्रंट एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, रियर पार्किंग कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और डिजिटल ब्लूटूथ Key समेत कई और खूबियां हैं।

बता दें नई MG Comet में 17.3kWh का लिथियम आयन बैटरी लगी है और इसकी इलेक्ट्रिक मोटर 42 PS की पावर और 110Nm का टॉर्क जेनरेट करती है।  कंपनी का दावा है कि ये कार सिंगल चार्ज में 230 किलोमीटर तक का सफर कर सकेगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles