इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में MG की ZS EV एक पॉपुलर और कई एडवांस्ड फीचर्स के साथ आती है, लेकिन अब यह और भी एडवांस्ड हो चुकी है। इसका वेरिएंट अब लेवल -2 autonomous driving system से लैस है। ZS EV का सीधा मुकाबला BYD Atto 3 और Hyundai Kona से होगा। कंपनी ने इसकी कीमत 27.89 लाख रुपये रखी है । इसकी कम कीमत और बेहतर रेंज इसे अपने सेगमेंट में बेस्ट बनाती है।
Autonomous Level-2, (ADAS) की वजह से ड्राइविंग एक्सपीरियंस काफी बेहतर और सेफ रहता हैं और ट्रैफिक जाम असिस्ट के शामिल होने से भीड़ भाड़ के दौरान परेशानी मुक्त ड्राइविंग में मदद करता है। जबकि ड्राइवर को सचेत करने के लिए फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग और रोकने के लिए ऑटोनॉमस ब्रेक लगाना, हाई स्पीड को रोकने के लिए स्पीड असिस्ट सिस्टम, लेन कीप असिस्ट, क्रूज कंट्रोल भी मिलता है। यह iSMART के साथ 75+ कनेक्टेड कार फीचर्स से लैस है।
नई ZS EV में 50.3kWh एडवांस बैटरी लगी हैं जोकि फुल चार्ज पर 461 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर करती है। यह कार176PS की पावर ऑफर करती है, इतना ही नहीं 8.5 सेकंड्स में 0-100 किलोमीटर की रफ़्तार पकड़ लेती है। कंपनी बैटरी पर 8 साल की वारंटी ऑफर कर रही है। टोटल ओनर शिप कॉस्ट की बात की जाए तो कंपनी का दावा है कि यह 60 पैसे/किलोमीटर के हिसाब से चलती है। यानी यह ग्राहकों की जेब पर भारी नहीं पड़ने वाली। कंपनी का दावा है कि 3 साल इस्तेमाल करने पर आप 4 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं।