Mi ने किया बड़ा एलान, फैन्स के लिए आई बड़ी खुशखबरी

mi

नई दिल्ली: चीन की स्मार्टफ़ोन कंपनी शाओमी भारतीय बाजार ने कई सालों से नंबर 1 बनी हुई है। इस स्मार्टफ़ोन कंपनी ने हाल ही में भारतीय बाजार में Redmi 7, Redmi Y3 और Redmi Note 7 सीरीज के स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर दिया है। इन स्मार्टफोन्स को भारतीय यूजर्स द्वारा काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। इसके अलावा हाल ही में इस स्मार्टफोन कंपनी ने अपने कड़े प्रतिद्वंदी Realme को कड़ी टक्कर देने के लिए हाल ही में बड़ा एलान किया है तो आईये जानते हैं इस बारे में विस्तार से।

दरअसल शाओमी ने हाल ही में इस बात की घोषणा की है कि उसके नए लॉन्च हुए स्मार्टफ़ोन Redmi Note 7 Pro को फोर्टनाईट का सपोर्ट मिल चुका है। शाओमी ने इस गेम का सपोर्ट अपने कड़ी प्रतिद्वंदी Realme द्वारा तंज कसने के बाद दिया है। शाओमी कुछ दिनों से फोर्टनाईट की डेवलपर कंपनी एपिक गेम्स के साथ मिलकर काम कर रही थी और अब कंपनी ने आखिरकार अपने भी इस स्मार्टफोन में फोर्टनाईट गेम का सपोर्ट दे दिया है। शाओमी का यह स्मार्टफोन लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है तो आईये जान लेते हैं इस स्मार्टफ़ोन के अहम स्पेसिफिकेशन्स के बारे में।

भारत में तहलका मचाने आ रहा है 73MP रियर कैमरा वाला यह धांसू स्मार्टफोन, कीमत होगी इतनी !

Redmi Note 7 Pro के स्पेसिफिकेशन्स

शाओमी के इस स्मार्टफोन में 6.3 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गयी है। प्रोसेसिंग के लिए इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 675 ऑक्टा कोर चिपसेट दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 4 जीबी/6 जीबी की रैम और 64 जीबी/128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है। इस स्मार्टफोन के रियर में 48+5 मेगापिक्सल सेंसर दिया गया है और सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 4000 एमएएच की दमदार बैटरी दी गयी है जो कि फास्टचार्जिंग तकनीक से लैस है। साथ ही इस स्मार्टफोन में सुरक्षा हेतु फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट फीचर भी दिया गया है। इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 13,999 रुपये है।

Previous articleरात नहीं रुकी, तो प्रेमी ने हत्या कर आंगन में दफनाया महिला का शव
Next articleसपना का डांस देखकर उत्साहित हुए लड़के ने पार ही हदें, सबसे सामने जेब से निकालकर दे दी ऐसी चीज