Mi ने मचाई खलबली, मात्र ₹7999 रुपये में लॉन्च कर डाला यह दमदार स्मार्टफ़ोन

Mi

मुंबई: भारतीय स्मार्टफोन बाजार में आजकल बजट रेंज में सभी स्मार्टफ़ोन कंपनियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। हाल ही में Realme ने बाजार में Samsung को कड़ी टक्कर देने के लिए अपने एक नए बजट स्मार्टफ़ोन Realme C2 को लॉन्च किया है और अब शाओमी ने भी अपने एक बजट स्मार्टफ़ोन Redmi 7 को लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफ़ोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है और इस स्मार्टफोन की कीमत भी मात्र 7,999 रुपये रखी गई है तो आईये जानते हैं इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में।

Redmi 7 के स्पेसिफिकेशन्स

इस स्मार्टफोन में 6.26 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गयी है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। साथ ही प्रोटेक्शन के लिए इसमें गोरिल्ला ग्लास 5 का इस्तेमाल किया गया है। प्रोसेसिंग के लिए इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 632 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 2 जीबी/4 जीबी रैम और 16 जीबी/32 जीबी/ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गयी है। इस स्मार्टफोन के रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी और साथ में 2 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग हेतु इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।

ये कार मचा देगी हाहाकार! MG Hector को आवाज से कर सकेंगे कंट्रोल, इस महीने से शुरू हो रही है बिक्री

पावर बैकअप के लिए इस फोन में 4000 एमएएच की दमदार बैटरी दी गयी है जो कि 10 वाट फास्टचार्जिंग तकनीक से लैस है। कनेक्टविटी के लिहाज से इस स्मार्टफोन में वाईफाई 802.11, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस, माइक्रो यूएसबी पोर्ट 2.0 और सेंसर्स संबधित सभी विकल्प दिए गए हैं तथा इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर तथा फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है। इस स्मार्टफोन को भारत में 7,990 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन की बिक्री 29 अप्रैल से अमेजन और Mi के ऑनलाइन स्टोर पर होगी।

Previous articleराजनाथ, महेन्द्र नाथ व अनुप्रिया समेत कई नेताओं की सभाएं आज
Next articleगुरदासपुर सीट से विनोद खन्ना की पत्नी लड़ सकती हैं चुनाव