राजस्थान के बीकानेर में इंडियन एयरफोर्स का एक मिग-21 विमान क्रैश हो गया है. फिलहाल इस फाइटर जेट के क्रैश होने के कारणों का पता नहीं लग पाया है. बताया जा रहा है कि यह मिग-21 राजस्थान के बीकानेर के नजदीक गिरा है. बता दें कि विमान का पायलट सुरक्षित बताया जा रहा है. क्रैश होने से पहले ही पायलट इजेक्ट होकर सुरक्षित बाहर निकल गए थे.
डिफेंस की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि फाइटर जेट के क्रैश होने का कारण बर्ड हिट यानी किसी पक्षी का टकराना हो सकता है. शुरुआती इनपुट्स के आधार पर यह बयान दिया गया है. लेकिन पूरी जांच के बाद ही घटना की पूरी जानकारी मिल पाएगी.
Today afternoon a MiG-21 aircraft on a routine mission crashed after getting airborne from Nal near Bikaner. Pilot of the aircraft ejected safely. Initial inputs suggest a bird hit. CoI will be investigating the cause of the accident.@PMOIndia @nsitharaman @PIB_India @IAF_MCC
— Defence Spokesperson (@SpokespersonMoD) March 8, 2019
राजस्थान के बीकानेर में एयरफोर्स के इस फाइटर जेट के क्रैश होने के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इनक्वॉयरी होगी. जिसके बाद ही क्रैश होने के कारणों का पता लगाया जाएगा. फिलहाल अधिकारी मामले की जांच में जुटे हैं.