ममता सरकार में मंत्री पार्थ चटर्जी गिरफ्तार, करीबी अर्पिता चटर्जी के घर से ED ने बरामद किए थे 20 करोड़ रूपये

प्रवर्तन निदेशालय ने शनिवार यानी आज  पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार कर लिया। बताया गया है कि उन्हें शिक्षक भर्ती घोटाले के मामले में गिरफ्तार  किया गया है। एक दिन पूर्व ही उनकी करीबी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी के घर पर भी प्रवर्तन निदेशालय का छपा पड़ा था । इस रेड में लगभग 20 करोड़ रुपये मिलने की पुष्टि हुई थी।
आपको बता दें कि ED के अफसरों ने कथित शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में चटर्जी से शुक्रवार को रातभर पूछताछ की। एजेंसी के अफसरों ने चटर्जी से घर पर शुक्रवार सुबह आठ बजे से उनसे पूछताछ शुरू की थी, इसके पश्चात आज उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। जब यह कथित घोटाला हुआ था, तब चटर्जी राज्य के शिक्षा मंत्री थे। ED इस घोटाले में कथित रूप में शामिल लोगों के विरुद्ध धनशोधन संबंधी पहलू के जांच में लगी है।

पार्थ चटर्जी अभी उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री हैं। CBI दो बार उनसे पूछताछ कर चुकी है। पहली बार 25 अप्रैल को और दूसरी बार 18 मई को तलब किया था । पश्चिम बंगाल के शिक्षा राज्यमंत्री अधिकारी से भी CBI पूछताछ कर चुकी है। इसके अतिरिक्त उनकी बेटी  शिक्षक की अपनी नौकरी गंवा चुकी हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles