मालदा में गरजे PM नरेंद्र मोदी, कहा-केंद्र का पैसा पश्चिम बंगाल के मंत्री खा जाते हैं

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार जोरों पर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने पश्चिम बंगाल के मालदा में चुनावी रैली की. इस दौरान उन्होंने पश्चिम बंगाल सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि केंद्र का पैसा राज्य सरकार के मंत्री ही खा जाते हैं. सीएए नागरिकता छीनने का नहीं बल्कि नागरिकता देने का कानून है. लेकिन फिर भी टीएमसी जानबूझकर अफवाह फैला रही है. यही INDI गठबंधन का असली चेहरा है.

पीएम मोदी ने कहा मैं आपको इस गठबंधन की एक और सच्चाई आपसे साझा करता हूं. इस गठबंधन के लोग महिलाओं, आदिवासी और गरीबों के खिलाफ एक खतरनाक कानून बनाकर लाना चाहते हैं. इस कानून के तहत ये हर किसी की संपत्ति की जांच कराने का ऐलान किया है. कांग्रेस का इरादा है कि जिसके पास जितना पैसा सोना चांदी होगा उसपर कब्जा कर लिया जाए. और उसका एक हिस्सा बांट दिया जाएगा.

पीएम मोदी ने कहा कि ये घोषणा कांग्रेस ने किया है लेकिन देखिए टीएमसी वाले एक शब्द भी नहीं बोलते हैं. ये लोग कांग्रेस के एजेंडा को मौन रहकर समर्थन कर रहे हैं. बंगाल में टीएमसी बंगलादेशी घुसपैठियों को घुसवाकर यहां बसा रही है वहीं कांग्रेस अब आपकी संपत्ति को आपसे लेकर बांटने की बात कर रही है. ये कितना गलत है आप ही बताइये.

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles