मिजोरम में एमएनएफ सरकार, कांग्रस के हाथ से निकला पूर्वी भारत का आखिरी राज्य

पूर्वी भारते के इस राज्य से भी कांग्रेस की विदाई हो गई है. मिजोरम में एमएनएफ ने 26 सीटों पर अभी तक जीत दर्ज की है. ईसाई बहुल इस राज्य में विधानसभा की 40 सीटें है.

मिजोरम 2018 2013 कितना फायदा वोट प्रतिशत
बीजेपी 1 1 7.9
कांग्रेस   5 31 -26 30.3
एमएनएफ 21 8 18 37.6
अन्य 5 0 8 24.2

एमएनएफ पार्टी केअध्यक्ष ने कहा कि वो किसी के साथ गठबंधन नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी के पास पूर्ण बहुमत है. वो बीजेपी या किसी पार्टी के साथ कोई गठबंधन नहीं करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि वो NEDA और एनडीए के सहयोगी दल है. लेकिन हम कांग्रेस या यूपीए के साथ कोई गठबंधन नहीं करेंगे.

जोरमथांगा एमएनएफ के अध्यक्ष ने कहा कि वो सरकार बनाने जा रहे है. और उनके तीन काम सबसे प्रमुख होंगे. जिसमें राज्य में शराब पर प्रतिबंध लगाना. सड़को को दुरूस्त करना. साथ ही SEDP को लागू करना.

पूर्वी भारत में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है. पूर्वोत्तर में कांग्रेस ने अपना आखिरी राज्य मिजोरम भी गवां दिया है. राज्य में कांग्रेस के सीएम ललथन हावला अपनी दक्षिण चंफाई सीट और सेरछिप से चुनाव हार गए हैं.

कांग्रेस के मुख्यमंत्री ललथन हावला चंफई (दक्षिण) की सीट पर ललथनहावला को मिजो नेशनल फ्रंट के टीजे लालनुनत्लुअंगा से हारे वहीं सेरछिप सीट पर जोरम पीपुल्स मुवमेंट के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार लालदुहोमा से उन्हें हार का सामना करना पड़ा.जादुई आकड़ा 21 का है. जबकि विधानसभा की कुल सीट 40 है.

किस सीट पर कौन जीता

विधानसभा प्रत्याशी पार्टी स्थिति
कोलासिब के. ललरिनलियाना एमएनएफ जीते
सेर्लुई लालरिंगसांगा राल्टे एमएनएफ जीते
तुइयॉल लालचंदमा राल्टे एमएनएफ जीते
चलफिल्ह ललरिनलियाना सैलियो एमएनएफ जीते
तावी आर लालजिरलिआना एमएनएफ जीते
आईज़ॉल उत्तर-1 वैनललथलाना अन्य जीते
आईज़ॉल उत्तर-2 वैनललथलाना अन्य जीते
आईज़ॉल उत्तर-3 सी. लल्हलिमपुइया एमएनएफ जीते
आईज़ॉल पूर्व-1 जोरमथांगा एमएनएफ जीते
आईज़ॉल पूर्व-2 रॉबर्ट रोमाविया रॉयटे एमएनएफ जीते
सेरछिप लालदुहोमा अन्य जीते
तुईकुम ईआर लालरिनावमा एमएनएफ जीते
आईज़ॉल पश्चिम-1 लालदुहोमा अन्य जीते
आईज़ॉल पश्चिम-2 ललरुअतकिमा एमएनएफ जीते
आईज़ॉल पश्चिम-3 वी. एल. जैथांजामा अन्य जीते
आईज़ॉल दक्षिण-1 सी. ललसाविवुंगा अन्य जीते
आईज़ॉल दक्षिण-2 ललछुआंगथांगा अन्य जीते
आईज़ॉल दक्षिण-3 एफ. ललनुनमाविया एमएनएफ जीते
लेंगतेंग एल थांंगमाविआ एमएनएफ जीते
तुइचांग तावनलुआ एमएनएफ जीते
चम्फई उत्तर डॉ. जूनि. थिआमसांगा एमएनएफ जीते
चम्फई दक्षिण टी. जे ललननलुआंगा एमएनएफ जीते
तुईपुई पूर्व रैमथानमाविया एमएनएफ जीते
हछेक ललरिनडिका राल्ते कांग्रेस   जीते
डाम्पा ललरिंग्तलुआंगा सैलियो एमएनएफ जीते
ममित एच लालजिरलिआना एमएनएफ जीते
तुइरियल एंड्रू एच थानग्लिआना अन्य जीते
ह्रांगतुर्ज़ो ललचामलियाना एमएनएफ जीते
तुईपुई दक्षिण डॉ आर लालथंगलिआना एमएनएफ जीते
लुंगलेई उत्तर वानलालतानपुइया एमएनएफ जीते
लुंगलेई पूर्व लावमावमा तोछवांग एमएनएफ जीते
लुंगलेई पश्चिम सी लालरिनसांगा एमएनएफ जीते
लुंगलेई दक्षिण के पछुंगा एमएनएफ जीते
थोरांग जोडिंगलुआंगा रालटे कांग्रेस   जीते
तुईपुई पश्चिम निहार कांति चकमा कांग्रेस   जीते
तुइचवांग बुद्ध धन चकमा बीजेपी जीते
लॉन्गतलाई पश्चिम सी नगुंलिअंचुंगा कांग्रेस   जीते
लॉन्गतलाई पूर्व एच बायकाजौआ एमएनएफ जीते
सियाहा डॉ. के बेइछुआ एमएनएफ जीते
पलक केटी रोखव कांग्रेस   जीते

 

एमएनएफ के कार्यकर्ता जश्न मना रहे है. पार्टी ने 14 सीट जीत ली है. जबकि 11 पर आगे चल रही है.मिजोरम में एमएनएफ को 37 फीसदी वोट मिला है. जबकि कांग्रेस को 30 फीसदी वोट मिला है.

76 साल के कांग्रेस नेता ललथनहवला दिसंबर 2008 से राज्य के मुख्यमंत्री रहे. 2013 में ललथनहवाला रिकॉर्ड पांचवी बार राज्य के मुख्यमंत्री बने थे

Previous articleविधानसभा चुनाव परिणाम 2018: नतीजों से पहले जानें क्या कहती है पांचों राज्यों की स्थिति
Next articleचुनाव के नतीजों पर कोर ग्रुप की बैठक, जनहित के लिए सरकार लाएगी बिल -पीएम मोदी