मिर्जापुर-2 पर विवाद: राजू श्रीवास्तव ने CM योगी से की वेब सीरीज पर सेंसरशिप की मांग

लखनऊ: दुनियाभर में अपनी कालीन के लिए विख्यात मिर्जापुर पर बनी वेब सीरीज मिर्जापुर-2 पर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। मिर्जापुर संसदीय क्षेत्र से सांसद और अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel) के विरोध के बाद अब कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) ने भी आपत्ति जताई है। श्रीवास्तव ने कहा कि  (Mirzapur -2) वेब सीरीज में अश्लीलता और हिंसा की भरमार है। मैं सरकार से सेंसरशिप की मांग करता हूं।

PHOTOS: शाहरुख की बेटी सुहाना खान की तस्वीरें फिर हुईं वायरल, दिखा रही हैं जलवे

‘डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी हो कंटेंट सेंसर बोर्ड’

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने कहा कि हमारे देश में फिल्म निर्माताओं को अपनी सोच से फिल्में और वेब सीरीज बनाने आजादी है। लेकिन इस छूट का दुरुपयोग नहीं होना चाहिए। हमें किसी समुदाय, शहर, वर्ग को, विशेष स्थान की छवि को खराब नहीं करना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि मैंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मामले पर ध्यान देने और संबंधित अधिकारियों से आग्रह किया है कि वे तय करें कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कंटेंट सेंसर बोर्ड द्वारा प्रदर्शित की जाए।

अनुप्रिया पटेल ने भी किया था विरोध

इससे पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने भी कहा था कि मिर्जापुर वेब सीरीज के माध्यम से जिले को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। यही वजह है कि उन्होंने एक ट्वीट कर फिल्म के खिलाफ विरोध जताया।

ट्वीट कर पीएम से की कार्रवाई की मांग

अनुप्रिया ने लिखा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में मिर्जापुर विकासरत है। यह समरसता का केंद्र है। मिर्जापुर नामक Web series के ज़रिए इसे हिंसक इलाका बताकर बदनाम किया जा रहा है। इस सीरीज के माध्यम से जातीय वैमनस्य भी फैलाया जा रहा है मिर्जापुर जिले की सांसद होने के नाते मेरी मांग है कि इसकी जांच होनी चाहिए और इसके विरुद्ध कार्रवाई होनी चाहिए।

Previous articlePHOTOS: शाहरुख की बेटी सुहाना खान की तस्वीरें फिर हुईं वायरल, दिखा रही हैं जलवे
Next articleVIRAL VIDEO: लाइव रिपोर्टिंग के दौरान बदमाश ने लूट लिया रिपोर्टर का मोबाइल