Mi के इस 16MP कैमरे वाले स्मार्टफोन ने मचाई खलबली, कीमत है बेहद कम

नई दिल्ली: चीन की दिग्गज स्मार्टफोन कंपनी शाओमी भारतीय बाजार में अपने सस्ते और बेहतरीन फीचर्स वाले स्मार्टफोन की वजह से काफी सुर्खियों में बनी रहती है। इस स्मार्टफोन कंपनी ने अब तक कई सारे अच्छे स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं। हाल ही में इस कंपनी ने Redmi Note 7 सीरीज और Redmi Go, Redmi Y3 जैसे स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं जिन्हें काफी पसंद किया जा रहा है। इस कंपनी ने कुछ दिनों पहले चीन में अपने एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन Mi 9 को लॉन्च किया था जो आजकल काफी लोकप्रिय हो रहा है, तो आईये जान लेते हैं इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में।

Mi 9 के स्पेसिफिकेशन्स

सावधान! चाय पीते वक्त आप भी तो नहीं कर रहे हैं यह बड़ी गलतियां

Mi के इस स्मार्टफोन में 6.39 इंच की की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले मौजूद है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है तथा इसमें प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 6 मौजूद है। इस स्मार्टफोन में प्रोसेसिंग के लिए ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट दिया गया है तथा मल्टीटास्किंग के लिए इस स्मार्टफोन में 6 जीबी/8 जीबी की रैम और 64 जीबी/128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफ़ोन के रियर में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर दिया गया है। इसके अलावा इसमें एक और 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग हेतु इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।

एंड्राइड पाई 9.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित मीयुआई 10 पर चलने वाले इस स्मार्टफोन को पावर देने के लिए इस स्मार्टफोन में 3300 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है जो 27 वाट की फास्टचार्जिंग तकनीक से भी लैस है। कनेक्टविटी के लिहाज से इस स्मार्टफोन में वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, माइक्रो यूएसबी 2.0 टाइप सी तथा सुरक्षा संबधित सभी फीचर्स जैसे इनडिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक जैसे फीचर्स मौजूद हैं। इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत चीन में 2,999 युआन (31,800 रुपये) है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles