मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम करना कोई आम बात नहीं है. लाखों हसीनाएं ये ख्वाब हर साल देखा करती हैं. लेकिन किसी एक का ही सपना साकार हो पाता है. पिछले काफी दिनों से मिस यूनिवर्स 2023 को लेकर चर्चा हो रही है. इस साल दुनियाभर से 90 देशों की खूबसूरत हसीनाओं ने इसमें भाग लिया था. इस खास प्रतियोगिता का आयोजन अल सेल्वाडोर में किया गया था. अब आखिरकार विनर का नाम सामने आ गया है.
मिस यूनिवर्स 2023 का ताज इस साल निकारागुआ की शेन्निस पलासियोस के सिर सजा है. आज शेन्निस के लिए उनकी जिंदगी का बहुत बड़ा दिन है. उन्होंने पूरी दुनिया में अपनी खूबसूरती का परचम लहरा दिया है.अपनी शानदार मुस्कान, बेहतरीन इवनिंग गाउन और जवाबों के साथ शेन्निस पलासियोस ने जीत हासिल की. अल साल्वाडोर में हुए 72वें मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में एक ही नाम गूंज रहा था और वो था शेन्निस पलासियोस.
MISS UNIVERSE 2023 IS @Sheynnispalacios_of !!!! 👑 🇳🇮@mouawad #72ndMISSUNIVERSE #MissUniverse2023 pic.twitter.com/cSHgnTKNL2
— Miss Universe (@MissUniverse) November 19, 2023
सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही शेन्निस पलासियोस का नाम अनाउंस हुआ तो उन्हें यकीन ही नहीं हुआ. मॉडल शिवर करने लगीं. बता दें, मिस यूनिवर्स 2023 के आखिरी राउंड में टॉप 3 कंटेस्टेंट्स से एक ही सवाल पूछा गया था. सवाल था कि “यदि आप किसी अन्य महिला के स्थान पर एक वर्ष तक रह सकते हैं, तो आप किसे चुनेंगे और क्यों?” मिस थाईलैंड ने अपने जवाब में मलाला यूसुफजई का नाम लिया. वहीं मिस ऑस्ट्रेलिया ने उनकी मां को चुना. अंत में मिस निकारागुआ के जवाब ने सभी को हैरान किया.