UP News: गैगेस्टर मुख्तार अंसारी के बेटे व मऊ सदर से विधायक अब्बास अंसारी की गिरफ्तारी के लिए यूपी पुलिस ताबड़तोड़ दबिश से रही है. अब्बास अंसारी की गिरफ्तारी के लिए लखनऊ पुलिस की 84 पुलिसकर्मियों की कुल 8 टीम बनाई गई है. हर टीम में एक निरीक्षक, 2 दरोगा और 7 कांस्टेबल हैं. इन 8 टीम को 4 ACP रैंक के पुलिस अफसर लीड कर रहे हैं. टीम में एसीपी महानगर जया शांडिल्य, ACP गाजीपुर राजकुमार सिंह, ACP क्राइम पंकज श्रीवास्तव और ACP साइबर सेल दिलीप कुमार को जिम्मेदारी सौंपी गई हैं.अब्बास की तलाश में लगी टीम उससे जुड़े लोगों से पूछताछ कर रही है. गौरतलब है कि माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास को अदालत ने 25 अगस्त तक अरेस्ट करने का आदेश पुलिस को दिया है
अब्बास अंसारी मऊ सदर से एमएलए हैं. ओम प्रकाश राजभर की पार्टी सुहेल देव भारतीय समाज पार्टी से वे विधायक निर्वाचित हुए थे. मिली जानकारी के मुताबिक, अब्बास अंसारी की तलाश में पुलिस ने गाजीपुर, मऊ और दिल्ली के 21 स्थानों पर रेड डाली है लेकिन वह कहीं भी नहीं मिला. उल्लेखनीय है कि अब्बास अंसारी को भगोड़ा घोषित करने की याचिका खारिज करते हुए अदालत ने पुलिस से कहा है कि अंसारी को 25 अगस्त तक अरेस्ट कर कोर्ट के समक्ष पेश करें