एक विधायक ऐसा भी, अस्पताल बनाने के लिए दान कर दी लोन पर ली 50 लाख की जमीन, 2 कमरों के घर में बिताते हैं अपना जीवन!

देश और प्रदेश के मंत्रियों-नेताओं के सामने जबलपुर की सिहोरा विधानसभा के बीजेपी विधायक संतोष बरकड़े ने बड़ी मिसाल पेश की है. उनसे जब इस बारे में पूछा गया तो बताया कि इस जमीन पर अस्पताल बनने का काम शुरू भी हो गया है. ये फैसला क्यों किया, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि कुण्डम तहसील मुख्य रूप से आदिवासी इलाका है. यहां करीब 60 हजार आबादी है. यह आबादी गरीब आदिवासी वर्ग की है. यहां कई सालों से स्वास्थ्य केंद्र बनाए जाने की जरूरत महसूस हो रही थी. किसी भी बीमारी या हादसे के बाद मरीज को कुण्डम से करीब 50 किलोमीटर दूर जबलपुर जाना पड़ता था. इसमें समय लगता था, लोगों को परेशानी होती थी, कई बार समय के अभाव में लोगों की जान पर बन आती थी.

विधायक संदोष बड़कर ने बताया कि खास तौर पर गर्भवती महिलाओं को डिलेवरी या जांच करवाने के लिए जबलपुर ले जाना बड़ी समस्या थी. उन्होंने कहा, विधायक बनने के बाद मुझे जानकारी मिली कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने के लिए राशि मिल चुकी है, लेकिन अस्पताल बनाने के लिए जमीन नहीं मिल रही है. ये सुनने के बाद मैंने अपने करीबी से इस संबंध में चर्चा की. उसके बाद पड़रिया गांव के बाहर करीब 50 लाख रुपये कीमत की एक एकड़ जमीन खरीदी और अस्पताल बनाने के लिए दान कर दी.

आपका जानकर ताज्जुब होगा कि विधायक बरकड़े के पास खुद की आमदनी के लिए कोई बड़ा साधन नहीं है. वे खुद दो कमरों के मकान में रहते हैं, लेकिन अपनी विधानसभा के गरीब और पिछड़े लोगों के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. खासकर, जनता के स्वास्थ्य को लेकर उन्हें चिंता लगी रहती थी. उनके मन की इच्छा उन्हें लगातार प्रेरित करती रही. इसका नतीजा ये निकला कि उन्होंने कर्ज लेकर यह जमीन खरीदी. अब वे अपनी आय से इसका लोन चुकाएंगे. बता दें, पड़रिया में बनने वाले इस अस्पताल से आसपास के लगभग 60 गांवों के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles