UP विधानसभा में विधायक ने गुटका खाकर थूका, स्पीकर ने CCTV में देखकर लगाई फटकार

उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र जोरों पर है, लेकिन इस बार सत्र में एक ऐसी घटना हुई जिसने सभी को हैरान कर दिया। मंगलवार को सत्र के नौवें दिन विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने एक ऐसा वाकया सदन में साझा किया जिसने सभी विधायकों की नींद उड़ा दी। उन्होंने बताया कि किसी विधायक ने सदन के अंदर ही गुटका खाकर थूका है। यह घटना CCTV कैमरों में कैद हुई और स्पीकर ने इस पर कड़ी नाराजगी जताई।

स्पीकर ने क्या कहा?
विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सदन में कहा, “आज सुबह मुझे सूचना मिली कि हमारे किसी माननीय सदस्य ने विधानसभा के हॉल में पान मसाला खाकर वहीं थूक दिया। यह सुनकर मैं यहां आया और साफ-सफाई करवाई।” उन्होंने आगे कहा, “मेरा सभी सदस्यों से निवेदन है कि अगर आगे से वे अपने किसी साथी को ऐसा करते देखें तो उन्हें रोक दें। यह हम सबकी विधानसभा है, सिर्फ अध्यक्ष की नहीं। इसे स्वच्छ और गरिमामय बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है।”

किस विधायक ने किया यह काम?
हालांकि स्पीकर ने उस विधायक का नाम नहीं लिया जिसने यह काम किया, लेकिन उन्होंने साफ कहा कि उसकी पहचान हो चुकी है। सतीश महाना ने कहा, “जिसने यह कृत्य किया है, उसकी पहचान हो चुकी है। यदि वह स्वयं आगे आकर अपनी गलती स्वीकार कर लेता है तो ठीक, अन्यथा मुझे उसे बुलवाना पड़ेगा।”

पहली बार हुई ऐसी घटना
विधानसभा में इस तरह की घटना पहली बार सामने आई है। यह घटना उस समय हुई जब विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है। सत्र पांच मार्च तक चलेगा और इस घटना ने सदन में काफी हलचल मचा दी है।

सदन में गहमागहमी
इससे पहले सोमवार को भी विधानसभा सत्र के दौरान काफी गहमागहमी देखने को मिली थी। सपा के सदस्यों ने बजट पर चर्चा नहीं कराए जाने के विरोध में वेल में आकर धरना दिया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। ऐसे में यह घटना और भी चर्चा का विषय बन गई है।

सदस्यों को नसीहत
स्पीकर सतीश महाना ने विधायकों को नसीहत देते हुए कहा कि विधानसभा एक गरिमामय स्थान है और इसे स्वच्छ रखना सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा, “यह हम सबकी विधानसभा है, सिर्फ अध्यक्ष की नहीं। अगर कोई सदस्य ऐसा करता है तो यह अनुशासनहीनता है।”

क्या होगा आगे?
अब सवाल यह है कि क्या वह विधायक जिसने यह काम किया है, सामने आएगा? स्पीकर ने साफ कहा है कि अगर वह खुद नहीं आता है तो उसे बुलाया जाएगा। इस घटना ने विधानसभा के बजट सत्र को एक नया मोड़ दे दिया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles