बीजेपी संसदीय दल की बैठक में चुनावी हार पर नहीं हुई चर्चा

नई दिल्ली: संसद भवन के लाइब्रेरी भवन में हुई बैठक में विधानसभा में मिली हार पर कोई चर्चा नहीं हुई. वहीं बैठक में किन मुद्दों पर चर्चा हुई ये अभी सामने नहीं आया है. यहां सिर्फ पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी और अनंत कुमार को श्रद्धांजलि दी गई. इससे पहले माना जा रहा था कि पीएम नरेंद्र मोदी भाजपा सांसदों को गुरुवार को संबोधित करने के साथ तीनों राज्यों में मिली हार पर चर्चा करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

पीएम मोदी की अध्यक्षता में आज बीजेपी संसदीय दल की बैठक हुई, जिसमें अमित शाह और मोदी भी पहुंचे थे. जिसमें माना जा रहा था कि पीएम मोदी पार्टी के प्रमुख संगठनों की लंबी बैठक भी लेंगे.

ये ऐसा मौका है जब बीजेपी ने 2014 में सत्ता संभालने के बाद पहली बार ऐसे महत्वपूर्ण राज्यों में विधानसभा चुनाव में पराजय का सामना करना पड़ा है, जहां कई बार से बीजेपी की सरकार थी.

ये भी पढ़ें: एमपी का सीएम फाइनल, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में अब भी CM पद पर घमासान जारी, राहुल गांधी लेंगे अंतिम फैसला

वैसे तो संसद सत्र के दौरान पीएम मोदी लगभग हर हफ्ते भाजपा संसदीय पार्टी को संबोधित करते हैं, लेकिन इस बार उनका भाषण महत्वपूर्ण होगा क्योंकि ये कुछ राज्यों में पार्टी की पराजय की पृष्ठभूमि में होगा. मिली जानकारियों के अनुसार, पीएम मोदी अपने भाषण के दौरान चुनाव परिणाम के पहलुओं का जिक्र कर सकते हैं. साथ ही 2019 में होने वाले आम चुनाव अभियान की रूपरेखा के बारे में कुछ कह सकते हैं.

वहीं सूत्र बताते हैं कि पार्टी अध्यक्ष अमित शाह भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों, प्रदेश इकाई के अध्यक्षों की बैठक की अध्यक्षता करेंगे. बैठक दोपहर से शुरू होगी और शाम तक चलेगी.

Previous articleजरीन खान की कार से एक्सीडेंट, बाइक सवार की मौत
Next articleतेलंगाना: KCR का आज होगा शपथग्रहण