मध्यप्रदेश में गाय औऱ गोशाला पर चल रही सियासत के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने आज कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि, उनके नेता केरल में खुलेआम सड़को गाय के बछड़े का सिर काटकर मांस उसका मांस खाते हुए कहते है कि गौ-मांस खाना हमारा अधिकार है जबकि मध्यप्रदेश में उसका गाय माता का गौरवगान करते है.
मध्य प्रदेश के घोषणा पत्र में तो कांग्रेस पार्टी गाय माता का गौरवगान कर रही है लेकिन केरल में खुले आम रास्ते पर कांग्रेस के लोग गाय के बछड़े का सर काटकर मांस खाते हुए अपनी तस्वीर निकालकर कहते हैं कि गौ-मांस खाना हमारा अधिकार है : पीएम मोदी #MPWithBJP pic.twitter.com/frWJiO6L4m
— BJP (@BJP4India) November 18, 2018
‘कांग्रेस के हर नेता की अपनी सरकार’
प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस में चल रही भीतरघात पर भी करार हमला बोला उन्होंने कहा कि, कांग्रेस के सभी नेताओं की अपनी अपनी सरकार हैं. छिंदवाड़ा चले जाइए तो वहां पर कमलनाथ सरकार, गुना-अशोकनगर जाओ तो वहां सिंधिया सरकार, रीवा जाए तो अजय सिंह की सरकार, भोपाल में पचौरी सरकार और झाबुआ में भूरिया सरकार है.
‘कोई भी उमीदवार चलेगा, बस जीतने वाला चाहिए’
बीते दिनो कमलनाथ का एक विवादास्पद वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था पीएम मोदी ने उस पर भी निशाना साधाते हुए कहा कि ‘मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कहते हैं, ‘गुंडा चलेगा, बेईमान चलेगा और भ्रष्टचारी चलेगा….मुझे कोई भी उमीदवार चलेगा….बस जीतने वाला चाहिए. पीएम मोदी ने इसके बाद जनता से सीधा सवाल पूछा कि जिन लोगों ने गुंडा, बेईमान, भ्रष्टाचार उम्मीदवारों को चुना है, क्या ऐसे लोगों के हाथ में मध्य प्रदेश देना चाहिए?’
A recent video has surfaced on internet in which a senior Congress leader from this state is caught saying that for winning these polls, they’re ready to take support from goons&those who don’t obey law. Such a thing is absolutely unacceptable:PM Modi in Chhindwara.#MadhyaPradesh pic.twitter.com/JkwA0IqeZY
— ANI (@ANI) November 18, 2018