रबी फसलों की एमएसपी बढ़ाने का आज फैसला ले सकती है मोदी सरकार, जानिए पिछली बार कितना किया था इजाफा

नई दिल्ली। आज पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक होगी। इस बैठक में रबी की फसलों के लिए एमएसपी यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने का अहम फैसला हो सकता है। ये खबर न्यूज चैनल एबीपी ने दी है।

सूत्रों के हवाले से न्यूज चैनल ने बताया है कि मोदी कैबिनेट की बैठक में गेहूं, मटर, चना, सरसों और जौ वगैरा की एमएसएपी बढ़ाने का फैसला हो सकता है। इससे पहले मोदी सरकार ने अक्टूबर 2023 में रबी की फसलों की एमएमपी को बढ़ाने का फैसला किया था। तब मोदी सरकार ने गेंहू का एमएसपी 150 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ाया था। जबकि, मसूर की दाल पर एमएसपी को 425 रुपए, सरसों और रेपसीड पर 200 रुपए, चने पर 105 रुपए और जौ पर 115 रुपए प्रति क्विंटल एमएसपी बढ़ाई गई थी। इस बार एमएसपी बढ़ाने से किसानों को अपनी उपज और अधिक कीमत पर बेचने का मौका मिलेगा और उनकी आमदनी बढ़ेगी।

पीएम मोदी ने मंगलवार को ही वाराणसी से 9 करोड़ से ज्यादा किसानों के खातों में किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त भेजी थी। इस किस्त के तहत किसानों के बैंक खातों में कुल 20000 करोड़ रुपए भेजे गए हैं। तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेते ही नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले किसान सम्मान निधि की फाइल पर ही दस्तखत किए थे। पीएम मोदी लगातार कहते रहे हैं कि वो किसानों की आय को दोगुना करना चाहते हैं।

इस दिशा में उन्होंने तमाम कदम भी उठाए हैं। किसानों को अपने मन की कीमत पर फसल बेचने का मौका देने के लिए पीएम मोदी की सरकार कृषि कानून भी लाई थी, लेकिन पंजाब के किसान संगठनों के लंबे विरोध के बाद उन 3 कृषि कानूनों को पीएम मोदी ने वापस लेने का एलान किया था। फिलहाल अन्य तरीकों से किसानों को उनकी उपज का ज्यादा से ज्यादा दाम दिलाने के लिए मोदी सरकार काम कर रही है। माना जा रहा है कि किसानों की आय को और बढ़ाने के लिए जुलाई में पेश होने वाले पूर्ण बजट में मोदी सरकार कई बड़े एलान भी कर सकती है।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles