modi cabinet meeting decision today: प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हुई मंत्रीमंडल की बैठक , 3 महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए

modi cabinet meeting decision today: प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हुई मंत्रीमंडल की बैठक , 3 महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज केंद्रीय मंत्रीमंडल की महत्वपूर्ण बैठक हुई. इस मीटिंग के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने प्रेस वार्ता कर लिए गए निर्णयों के बारे में जानकारी साझा की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के अगुवाई में कैबिनेट की मीटिंग हुई जिसमें आत्मनिर्भर भारत की अवधारणा को विस्तार देने के लिए 3 फैसले लिए गए. कैबिनेट ने हाई एफिशिएंसी वाले सौलर PV मॉड्यूल ट्रांस-2 के लिए PLI योजना को स्वीकृति दी है.

केंद्रीय मंत्री ने आगे बताया कि इसके लिए 19,500 करोड़ रुपये का फंड तय किया गया है. साथ ही 14 क्षेत्र में PLI योजना लाई गई है. इस योजना से सोलर पैनल को भारत में मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा मिलेगा. अनुराग ठाकुर ने कहा कि दूसरा निर्णय सेमी कंडक्टर और डिसप्ले के मैन्युफैक्चरिंगको लेकर है. सेमीकंडक्टर निर्माण नीति को और आकर्षक बनाया गया है.

मीटिंग में ये अहम फैसले लिए गए 

अनुराग ठाकुर ने कहा कि मंत्रीमंडल ने सेमीकंडक्टर्स और डिस्प्ले उत्पादन पारिस्थितिकी तंत्र के विकास के लिए कार्यक्रम में संशोधनों को स्वीकृति दी है. टेक्नोलॉजी नोड्स के साथ-साथ कंपाउंड सेमीकंडक्टर्स, पैकेजिंग और अन्य सेमीकंडक्टर्स सुविधाओं के लिए 50 प्रतिशत प्रोत्साहन दिया जाएगा. इससे 2 लाख लोगों को प्रत्यक्ष और 8 लाख लोगों को अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार प्राप्त होगा .

Previous articleGujarat Election: गुजरात इलेक्शन से पहले कांग्रेस की बढ़ी मुश्किलें,300 से अधिक मुस्लिम नेता व कार्यकर्ताओं ने थामा भाजपा का हाथ
Next articlesupreme court live streaming: शीर्ष अदालत की सुनवाई का 27 सितंबर से होगा लाइव टेलीकास्ट ,संविधान पीठ के मामलों से होगा आगाज