पीएम मोदी ने कहा-शराब, अखिलेश बोले-सराब, कुछ समझ आया जनाब

चुनाव अभियान
नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

मेरठ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मेरठ और उत्‍तराखंड़ के रूद्रपुर से अपने चुनाव अभियान की शुरुआत करते हुए विपक्ष पर तीखा प्रहार किया। उन्‍होंने जहां सपा और बसपा गठबंधन की तुलना शराब से की, तो कांग्रेस के न्‍यूनतम आय के वादे पर तंज कसा।

सेना के पराक्रम पर सवाल नहीं

प्रधानमंत्री ने चुनावी अभियान का आगाज करते हुए विपक्ष को निशाने पर रखा। कांग्रेस पर तंज कसते हुए मोदी ने कहा, ‘जो गरीबों के बैंक खाते तक नहीं खुलवा सके, वो उनके खाते में पैसे क्या देंगे।’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

रुद्रपुर में विपक्ष पर सेना के अपमान का आरोप लगाया। मोदी ने बालाकोट की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि हमारी सेना के पराक्रम का अपमान नहीं किया जाना चा‍हिए। प्रधानमंत्री ने कहा कि लोग सिर्फ इसलिए बयान दे रहे हैं कि पाकिस्‍तान में हीरो बन जाएं।

पलटवार: प्रधानमंत्री अहंकारी

मोदी के इस बयान पर कांग्रेस प्रवक्‍ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि प्रधानमंत्री की गाली-गलौज, ढोंग, स्‍वांग करने की आदत पड़ गयी है। सूरजेवाला ने कहा कि न्यूनतम आय का मजाक उड़ाकर उन्‍होंने गरीबी का मजाक उड़ाया है। प्रधानमंत्री को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए। कांग्रेस प्रवक्‍ता ने प्रधानमंत्री को अहंकारी बताते हुए कहा कि वे प्रधान नहीं प्रचार मंत्री हैं।

 

उधर, सपा-बसपा और आरएलडी के गठबंधन को शराब बताये जाने पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट के जरिए नाराजगी जतायी। अखिलेश ने कहा, ‘नफरत का बढ़ावा देने वालों को सराब और शराब का अंतर भी नहीं पता है।’

Previous articleश्रीसंत ने बेटी साविंका को सिखाया क्रिकेट, वायरल हुआ वीडियो
Next articleरुद्रपुर में मोदी का कांग्रेस पर वार, बोले- डरने वाले संस्कार इस चौकीदार में नहीं है