अहमदाबाद। पाकिस्तान के खिलाफ किसी और बड़ी कार्रवाई का खाका शायद मोदी सरकार खींच रही है। अहमदाबाद में सोमवार को भाषण देते वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेत्रों की भंगिमा ने ऐसी चर्चा छेड़ दी है।
मोदी ने साफ कर दिया है कि उनकी फितरत चुन-चुनकर हिसाब लेने की है। उन्होंने यह भी कहा है कि पाताल के भीतर आतंकी और उनके खैरख्वाहों को वह बचने का मौका नहीं देंगे। प्रधानमंत्री ने साफ कर दिया है कि जरूरत पड़ने पर दुश्मन को घर में घुसकर मारेंगे।
अब जरा कुछ और बयानों पर भी गौर कीजिए-
- वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बी.एस. धनोआ ने कहा है कि उनका मिशन अभी जारी है।
- वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा था कि जब अमेरिका लादेन को पाकिस्तान में घुसकर मार सकता है तो कुछ भी संभव है।
- मोदी ने कहा था कि अभी सिर्फ पायलट प्रोजेक्ट पूरा हुआ है।
गौरतलब है कि सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत भी शनिवार और रविवार को जम्मू-कश्मीर के फ्रंटलाइन के दौरे पर थे भारतीय वायुसेना ने राजस्थान में घुसपैठ करने वाले पाकिस्तानी ड्रोन को सोमवार को ही मार गिराया है।