Thursday, April 3, 2025

PM मोदी का बड़ा फैसला, जवानों को आने-जाने के लिए मिलेगी प्लेन की सुविधा

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में पुलवामा हमले के बाद जवानों की सुरक्षा को लेकर गृह मंत्रालय ने बड़ा कदम उठाया है. इसके तहत केंद्रीय सशस्त्र पैरामिलिट्री बल के जवानों को अब छुट्टी पर आने जाने के लिए हवाई जहाज की सुविधा मिलेगी. फैसले के मुताबिक, जवानों को श्रीनगर से जम्मू, जम्मू से श्रीनगर, जम्मू से दिल्ली और दिल्ली से जम्मू रूट पर हवाई सुविधा दी जाएगी. इस बात की जानकारी गृह मंत्रालय ने ट्वीट करके दी है.

बता दें कि गृह मंत्रालय के इस फैसले से करीब सात लाख 80 हजार जवानों को फायदा होगा. इस फैसले के बाद कॉन्सटेबल, डेह कॉन्सटेबल और एएसआई को भी हवाई यात्रा की सुविधा मिलेगी. हालांकि पहले इस श्रेणी के सुरक्षाकर्मियों के लिए यह सुविधा नहीं थी.

गृह मंत्रालय के इस फैसले के बाद ‘जर्नी ऑन ड्यूटी’ यानी ड्यूटी के लिए जाने पर या छुट्टी पर जाने और वापस आने पर हवाई यात्रा की सुविधा मिलेगी. आपको बता दें कि काफी समय से इस फैसले की मांग की जा रही थी, जिसे आज गृह मंत्रालय ने स्वीकार कर लिया है.

गृहमंत्रालय की ओर से बताया गया कि दिसबंर 2018 में फ्लाइट की संख्या बढ़ाई गई थी. लेकिन इसके बाद भी अगर जरूरत पड़ेगी तो एयरफोर्स की मदद भी ली जाएगी.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles