देश को मोदी सरकार ही रख सकती है सुरक्षित

योगी आदित्यनाथ

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को गोरखपुर व सिद्धार्थनगर में चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि सपा सरकार ने आतंकियों पर हमेशा नरमी बरतने का काम किया है। देश को सिर्फ मोदी सरकार ही सुरक्षित रख सकती है। श्री योगी ने कहा कि उनकी सरकार तो विकास कर ही रही है, लेकिन अब भोजपुरी कलाकार यहां से सांसद बनेगा तो सांस्कृतिक विकास भी होगा। उन्होंने दावा किया कि गोरखपुर से इस बार विपक्षियों की जमानत जब्त हो जाएगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में जनसभा में कहा कि कार्यकर्ता टोली बनाकर गांव-गांव जाकर भाजपा के लिए वोट मांगेंगे तो भाजपा प्रत्याशी रवि किशन भारी मतों के साथ जीत दर्ज करेंगे। उन्होंने कहा कि समाज के अलग-अलग तबके के लोगों को संसद में अवसर मिलना चाहिए। कलाकार-साहित्यकार समाज के भिन्न-भिन्न क्षेत्र से जुड़े हुए लोगों का सम्मान होना चाहिए। इस दृष्टि से हम अच्छे भोजपुरी कलाकार को आपके सामने लेकर आए हैं।

नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए खुशखबरी, National Health Mission में छप्पर फाड़ के भर्ती

कम से कम जब आप तनाव में आए तो ये कलाकार आपका मनोरंजन कर सकें। विकास तो हम करा ही रहे हैं। विकास के अलावा कुछ और भी तो चाहिए। इस दृष्टि से भोजपुरी का एक अच्छा कलाकार आपके बीच में आया है। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव जब मुख्यमंत्री थे, तब उन्होंने आतंकवादियों पर लगे आरोपों को समाप्त करने का काम किया था। सपा सरकार ने आतंकियों पर हमेशा ही नरमी बरतने का काम किया है।श्री योगी ने सिद्धार्थनगर में एक चुनावी रैली में भी समाजावादी पार्टी पर निशाना साधा। योगी ने भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में रैली में कहा कि कांग्रेस ने जो काम 55 वषों में नहीं किया वह पीएम मोदी ने 5 वषों में करके दिखा दिया।

आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस से लैस ट्रिपल कैमरा सेटअप वाला वीवो का Vivo S1 Pro हुआ लॉन्च

आज हर किसी को बिना भेदभाव के योजनाओं का लाभ मिल रहा है। कोई सोचता नहीं था कि गोरखपुर में एम्स बनेगा, लेकिन आज गोरखपुर में एम्स बन कर तैयार हो गया है। अब लोगों को इलाज कराने के लिए दिल्ली और मुंबई जाने की जरूरत नहीं होगी।योगी ने कहा कि एक तरफ भारतीय जनता पार्टी है दूसरी तरफ नकारात्मक राजनीति करने वाले लोग हैं। इनका बस एक ही एजेंडा है प्रदेश को लूटना है। मुख्यमंत्री ने बिहार में भी एक जनसभा को सम्बोधित किया।

Previous articleआर्टिफीशियल इंटेलिजेंस से लैस ट्रिपल कैमरा सेटअप वाला वीवो का Vivo S1 Pro हुआ लॉन्च
Next articleयूपी में पीएम मोदी आज करेंगे दो रैलियां