कल किसानों के लिए बड़ा ऐलान कर सकती है मोदी सरकार

नई दिल्ली। मोदी सरकार सोमवार को किसानों के लिए बड़ा ऐलान कर सकती है. सूत्रों के मुताबिक किसानों को मदद देने के लिए सरकार ने ओडिशा और तेलंगाना प्लान पर विचार किया है.

किस तरह की होगी योजना ?

सूत्रों के अनुसार किसानों को प्रति एकड़ धनराशि दिए जाने का फैसला सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट कर सकती है. ऐसा फैसला होने के बाद किसानों को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर से प्रति एकड़ 4000 या 6000 रुपए उनके बैंक खाते में भेजे जाएंगे. हर फसल की बुवाई से पहले इस तरह केंद्र सरकार किसानों की मदद करेगी. इसमें राज्यों से भी कुछ धन देने के लिए कहा जा सकता है. सूत्रों के मुताबिक चुनाव आने वाले हैं और ऐसे में विपक्ष शासित राज्य सरकारें भी योजना का हिस्सा बनने के लिए तैयार हो सकती हैं.

तीन राज्यों में हारी थी बीजेपी

हाल ही में किसानों की बदहाली के मुद्दे पर बीजेपी ने राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में अपनी सरकारें गवाईं हैं. इन राज्यों में कांग्रेस ने किसानों की कर्जमाफी का वादा किया और वोट बटोरे. यही वादा कर कांग्रेस ने पंजाब में भी सरकार बना ली थी. जबकि, यूपी में बीजेपी ने 2017 में किसानों की कर्जमाफी का वादा कर काफी वोट बटोरे थे.

5 मार्च को हो सकता है चुनावों का ऐलान

बता दें कि साल 2014 में 5 मार्च को चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान किया था. इस बार भी इस तारीख के आसपास ही चुनावों का ऐलान संभावित माना जा रहा है. ऐसे में 1 फरवरी को केंद्र सरकार बजट पेश करेगी और 3 मार्च को पटना में एनडीए के दल बड़ी रैली भी करेंगे.

Previous articleऔर एक बार फिर टली अयोध्या राम मंदिर मसले की सुनवाई
Next articleIRCTC घोटाला : लालू यादव को अंतरिम जमानत,राबड़ी-तेजस्वी को भी बड़ी राहत