मोदी सरकार का अहम फैसला, आज से देशभर में 29 रुपए किलो की दर से भारत चावल बेचेगी

मोदी सरकार का अहम फैसला, आज से देशभर में 29 रुपए किलो की दर से भारत चावल बेचेगी

केंद्र की मोदी सरकार आज से सस्ती कीमत पर चावल बेच रही है। भारत चावल नाम से ब्रांड किए गए चावल को 5 और 10 किलो के पैक में उतारा गया है। हर किलो चावल की कीमत सिर्फ 29 रुपए रखी गई है। इससे पहले मोदी सरकार ने भारत आटा नाम से सस्ती कीमत पर बाजार में आटा उतारा था। अब चावल उतारकर लोगों को राहत देने की मोदी सरकार ने कोशिश की है। जानकारी के मुताबिक सस्ता भारत चावल बेचने के लिए पहले चरण में एफसीआई और नैफेड ने 5 लाख टन चावल जारी किया है। अगले चरण में और चावल को केंद्र सरकार की तरफ से बाजार में बेचने के लिए सस्ती कीमत पर जारी किए जाने की योजना है। जानकारी के मुताबिक पिछले 1 साल में चावल की खुदरा कीमत में 15 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इसी वजह से मोदी सरकार ने आम जनता को सस्ता चावल मुहैया कराने का फैसला किया है।

आम आदमी भूखे पेट न सोए, इस वजह से कोरोना काल में ही पीएम नरेंद्र मोदी ने देश के 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त अनाज देने की योजना शुरू की थी। बीते दिनों मोदी ने गरीबों को मुफ्त अनाज देने की योजना को और 5 साल के लिए बढ़ाने का एलान भी किया था। दरअसल, रूस-यूक्रेन जंग और फिर इजरायल के हमास के खिलाफ युद्ध से दुनियाभर में महंगाई काफी चरम पर है। इसके बाद भी भारत में महंगाई को 6 फीसदी के आसपास रखने में रिजर्व बैंक ने सफलता हासिल की है। मोदी सरकार महंगाई की दर को 5 फीसदी तक रखने पर जोर देती रही है। सस्ता आटा और चावल जारी किए जाने से महंगाई की दर को काबू में रखने में मदद मिलेगी।

भारत ने पहले ही देश में कीमतें बढ़ती देख चावल, दाल वगैरा के निर्यात पर कड़ी पाबंदियां लगा रखी हैं। भारत से तमाम देशों को चावल और दाल का निर्यात किया जाता है। आटा भी कई देशों में भारत से ही जाता है। इसके अलावा चीनी के निर्यात पर भी सरकारी नियंत्रण रखने का मोदी सरकार ने फैसला किया है। इससे आने वाले समय में खाद्य पदार्थों की महंगाई दर नियंत्रण में रहने की उम्मीद है।

Previous articleआधार कार्ड के साथ भूलकर भी न करें ये काम, एक गलती पड़ जाएगी भारी!
Next articleगोवा दौरे पर पीएम मोदी, सी-सर्वाइवल सेंटर, इंडिया एनर्जी वीक का किया उद्घाटन