Sunday, November 24, 2024

मोदी सरकार ने किया ऐलान, 75 लाख महिलाओं को फ्री में मिलेगा गैस कनेक्शन

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए। जिसमें सबसे बड़ा फैसला उज्ज्वला स्कीम से जुड़ा है। मोदी सरकार ने पीएम उज्ज्वला योजना के तहत महिलाओं को 75 लाख नए LPG कनेक्शन देने के लिए सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों को 1650 करोड़ रुपये जारी करने के प्रस्ताव को आज मंजूरी दे दी। सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में लिए गए इस निर्णय की जानकारी दी। अनुराग ने कहा आज मीटिंग में मंत्रिमंडल ने उज्ज्वला योजना के तहत 75 लाख नए रसोई गैस कनेक्शन देने पर सहमति जताई।

प्रधानमंत्री ने उज्ज्वला योजना की शुरुआत मई, 2016 में की थी। गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले परिवारों की महिलाओं को इस योजना के तहत मुफ्त में LPG गैस कनेक्शन दिए जाते हैं। 2019 में मोदी सरकार की सत्ता में जो वापसी हुई थी, उसमें इस योजना की भूमिका अहम मानी गई थी। अब फिर चुनावी साल में मोदी सरकार ने इस योजना की दूसरी सीरीज लॉन्च की है।

आज की मीटिंग के बाद अनुराग ठाकुर ने बताया -“उज्ज्वला योजना के तहत आज तक 9.60 करोड़ एलपीजी सिलेंडर वितरित किए जा चुके हैं और मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि अन्य 75 लाख मुफ्त एलपीजी कनेक्शन दिए जाएंगे ताकि अधिक गरीब और जरूरतमंद महिलाएं इस योजना से लाभान्वित हो सकें।” बता दें कि पिछले महीने ही केंद्र सरकार ने 75 लाख नए कनेक्शन का ऐलान किया था। इसके फंड के लिए कैबिनेट की मंजूरी भी मिल गई है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles