प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को तीन दिवसीय थाइलैंड दौरे पर रवाना हो गए हैं। फिलहाल पीएम 4 नवंबर तक थाइलैंड दौरे पर रहेंगे जहां वह आसियान-भारत, पूर्वी एशिया और आरसीईपी सम्मेलनों में हिस्सा लेंगे। अपनी इस यात्रा के पहले दिन प्रधानमंत्री थाइलैंड में रहने वाले भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे और गुरु नानक देव की 550वीं जयंती के अवसर पर स्मारक सिक्का भी लॉन्च करेंगे। इसके साथ ही वह तमिल क्लासिक तिरुक्कुरल का थाई अनुवाद भी जारी करेंगे। विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी। 3 नवंबर को पीएम मोदी थाइलैंड के प्रधानमंत्री प्रयुत चान-ओ-चा के साथ 16वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करेंगे।
Prime Minister Narendra Modi will address ‘Sawasdee PM Modi’ community programme in Bangkok, today. https://t.co/TAOOr1s6bL
— ANI (@ANI) November 2, 2019
विदेश मंत्रालय के मुताबिक, बैंकॉक में होने वाली 16 एशियाई देशों की व्यापारिक बैठक के दौरान तीसरे क्षेत्रीय व्यापक।आर्थिक भागीदारी (आरसीईपी) सम्मेलन समेत संबंधित कार्यक्रमों का एलान होना है, जिस पर दुनिया की निगाहें हैं। आपको बतादें कि, नानथाब्यूरी में होने वाले आसियान सम्मेलन से पहले सबकी नजरें आरसीईपी व्यापार समझौते पर है। दरसल बैंकॉक में आरसीईपी से जुड़े लंबित मुद्दों को सुलझाने के लिए बातचीत चल रही है।
बताया जा रहा है कि अगर इस समझौते को अंतिम रूप देने में कामयाबी मिलती है तो दुनिया का सबसे बड़ा मुक्त व्यापार क्षेत्र बनाया जा सकेगा। हालांकि, आखिरी वक्त में भारत द्वारा अतिरिक्त शर्तों को रखने से एशियाई देशों के बीच होने वाले क्षेत्रीय समझौते की घोषणा मुश्किल में पड़ गई है। यह भी कहा जा रहा है कि बैठक में सदस्य देश आरसीईपी पर शुल्क को कम करने पर मोटे तौर पर किसी समझौते पर पहुंच जाएंगे।
विदेश मंत्रालय में पूर्वी मामलों की सचिव विजय ठाकुर सिंह ने कहा, ‘नेता शिखर सम्मेलन में वार्ता की स्थिति की समीक्षा करेंगे।’ आरसीईपी में आसियान के 10 सदस्य देश (ब्रुनेई, कम्बोडिया, इंडोनेशिया, मलयेशिया, म्यांमार, सिंगापुर, थाइलैंड, फिलिपींस, लाओस और वियतनाम) तथा एफटीए के साझेदार- भारत, चीन, जापान, साउथ कोरिया, ऑस्ट्रेलिया और न्यू जीलैंड शामिल हैं।