दिल्ली को उलझाने वाली नहीं, सुलझाने वाली सरकार चाहिए – पीएम मोदी

नई दिल्ली- दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन बांकी रह गए हैं, ऐसे में सभी पार्टियों ने जनता को लुभाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। सभी पार्टियां जोर-शोर से चुनाव प्रचार में लग गई हैं। इसी सिलसिले में पीएम मोदी ने दिल्ली के द्वारका में रैली को संबोधित किया। यहां मौजूद सभा को बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा संबोधित किया. उन्होंने आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि मौजूदा दिल्ली सरकार ने जनता से किये अपने वादे नहीं निभाए. उन्होंने जनता के साथ छल किया है. जेपी नड्डा ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में एक भी नया स्कूल नहीं खोला.
वहीं मंच पर पीएम मोदी पहुंचे और मौजूद जनता को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि दिल्ली का ये चुनाव इस दशक का पहला चुनाव है. ये दशक, भारत का दशक होने वाला है और भारत की प्रगति उसके आज लिए गए फैसलों पर निर्भर करेगी. दिल्ली और देश हित में हमें एक साथ खड़ा होना है. दिल्ली को दोष देने वाली नहीं दिशा देने वाली सरकार चाहिए. इसके आगे पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली को रोड़े अटकाने वाली और नफ़रत फैलाने वाली राजनीति नहीं चाहिए. उन्होंने वहां मौजूद जनता से सवाल करते हुए कहा कि आप सोचिये जो गरीब का हित चाहेगा, जिसके दिल में गरीब के लिए दर्द होगा क्या वो गरीब को सरकार की योजनाओं से वंचित करेगा.
पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली को उलझाने वाली नहीं, सुलझाने वाली राजनीति चाहिए. उन्होंने कह कि दिल्ली को विकास की योजनाएं रोकने वाला नहीं, सबका साथ-सबका विकास पर विश्वास करने वाला नेतृत्व चाहिए. मंच से पीएम ने जनता अपील करते हुए कहा कि दिल्ली और देश के हित में इस बार एकजुट, एक स्वर, पूरी ताकत के साथ हमें खड़े होना है.
उन्होंने कहा कि आज एक तरफ इन फैसलों को लेने वाला पक्ष है और दूसरी तरफ इन फैसलों के खिलाफ खड़ा विपक्ष है. वोटिंग से 4 दिन पहले भाजपा के पक्ष में ऐसा माहौल कई लोगों की नींद उड़ा रहा है. पीएम ने आगे कहा कि कल पूर्वी दिल्ली में और आज यहां द्वारका में ये साफ हो गया है कि 11 फरवरी को क्या परिणाम आने वाले हैं.

पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 5 साल में केंद्र सरकार ने जिस स्पीड और स्केल से काम किया है, वो अपने आप में अभूतपूर्व है. स्वतंत्रता के बाद से कभी भी इतनी तेजी से काम नहीं हुआ है. उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली के किसानों का क्या कसूर है जो उन्हें पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं मिलता? दिल्ली के डेली Commuter का क्या कसूर है, जो मेट्रो के चौथे चरण के विस्तार को 2 साल तक मंजूरी नहीं दी गयी? उन्होंने कहा कि दिल्ली में ऐसी बेदर्द सरकार बैठी है जिसे दिल्ली वालों की जिंदगी की परवाह नहीं है.
पीएम ने कहा कि दिल्ली के बेघर लोगों का क्या अपराध है कि उन्हें पीएम आवास योजना के तहत अपना घर नहीं मिलता? केंद्र सरकार की कई योजनाओं को लागू करने से दिल्ली सरकार ने मना कर दिया है. दिल्ली के गरीबों का क्या गुनाह है, जो उन्हें 5 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज देने वाली आयुष्मान भारत योजना का लाभ नहीं मिलता?. बता दें पीएम मोदी दिल्ली के द्वारका में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं.

पीएम ने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये लोग बाटला हाउस के आतंकियों के लिए रो सकते हैं, उनका साथ देने के लिए सुरक्षाबलों को कठघरे में खड़ा कर सकते हैं लेकिन दिल्ली का विकास नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि दिल्ली में ऐसा नेतृत्व चाहिए, जो CAA, अनुच्छेद 370 जैसे, राष्ट्रीय सुरक्षा के तमाम फैसलों पर देश का साथ दे. उन्होंने मंच से जनता से सवाल करते हुए कहा कि अपनी राजनीति के लिए, तुष्टिकरण के लिए, लोगों को भड़काने वाले लोग क्या दिल्ली का भला कर सकेंगे?
उन्होंने कहा कि दिल्ली को ऐसी सरकार भी चाहिए जो समय आने पर देश के पक्ष को मजबूत करे, हमारे वीर सैनिकों के साथ खड़ी हो. दिल्ली को ऐसी राजनीति नहीं चाहिए, जो आतंकी हमलों के समय में भारत के पक्ष को कमज़ोर करे और जो अपने बयानों से दुश्मन को भारत पर वार करने का मौका दें. पीएम ने कहा कि इसी गति से काम हो तो दिल्ली की अनेक समस्याएं सुलझाई जा सकती हैं. यही वजह है कि दिल्ली के लोगों ने लोकसभा चुनाव में भाजपा पर विश्वास दिखाया.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles