नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में भाजपा नीत एनडीए को एक बार फिर सत्ता में लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। इसीक्रम में आज पीएम मोदी ने तेलंगाना के नगरकुर्नूल में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। पीएम ने कहा कि आज 2024 के लोकसभा चुनाव का बिगुल बजने जा रहा है, अब से कुछ ही देर बाद चुनाव की तारीखों का ऐलान होगा, लेकिन तारीखों के औपचारिक ऐलान के पहले ही देश की जनता ने देश के नतीजों का ऐलान कर दिया है। देश ने घोषणा कर दी है कि अबकी बार 400 पार।
#WATCH तेलंगाना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, " तेलंगाना को हमारे देश में 'गेटवे ऑफ साउथ' कहा जाता है… यह NDA और मोदी की प्राथमिकता रहा है, इन 10 वर्षों में हमने देखा कि कैसे तेलंगाना चक्की के दो हिस्सों में पिसता रहा है जिसमें एक हिस्सा कांग्रेस का और दूसरा हिस्सा BRS का… pic.twitter.com/chx8bepETE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 16, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि तेलंगाना को हमारे देश में ‘गेटवे ऑफ साउथ’ कहा जाता है। यह NDA और मोदी की प्राथमिकता रहा है। पिछले 10 वर्षों में हमने देखा कि कैसे तेलंगाना चक्की के दो हिस्सों में पिसता रहा है जिसमें एक हिस्सा कांग्रेस का और दूसरा हिस्सा बीआएस का था। कांग्रेस और बीआरएस ने मिलकर तेलंगाना के विकास के हर सपने को चकनाचूर कर दिया है। अब तो मुश्किल यह है कि यहां कांग्रेस के पंजे का कब्ज़ा हो गया है। पहले बीआरएस की महा लूट और कांग्रेस की बुरी नज़र, कांग्रेस के लिए पूरा राज्य तबाह करने के लिए 5 वर्ष भी बहुत हैं।
#WATCH तेलंगाना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "… सात दशकों(कांग्रेस ने) में देश को झूठ औल लूट के अलावा कुछ नहीं दिया… वे तेलंगाना का विकास कभी नहीं कर सकती । कांग्रेस ने दशकों तक देश में गरीबी हटाओ का नारा दिया लेकिन गरीब के जीवन में कोई बदलाव आया क्या? कांग्रेस ने… pic.twitter.com/fKWpYfs5Rk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 16, 2024
प्रधानमंत्री ने कहा, सात दशकों में कांग्रेस ने देश को झूठ और लूट के अलावा कुछ नहीं दिया। कांग्रेस तेलंगाना का विकास कभी नहीं कर सकती। कांग्रेस ने दशकों तक देश में गरीबी हटाओ का नारा दिया लेकिन गरीब के जीवन में कोई बदलाव आया क्या? कांग्रेस ने SC-ST-OBC को वोट बैंक के तौर पर इस्तेमाल किया। बदलाव तब आया जब देश ने मोदी को पूर्ण बहुमत का आशीर्वाद दिया, क्योंकि बदलाव की एक गारंटी है और वह मोदी की गारंटी है।
प्रधानमंत्री ने अपनी बात बढ़ाते हुए आगे कहा, मोदी को आपसे वोट लेकर अपने परिवार के लोगों के लिए कुर्सी और अपने परिवार के लोगों के लिए बैंक बैलेंस की व्यवस्था नहीं करनी है। मोदी का तो परिवार 140 करोड़ देशवासी हैं और न ही मोदी को कुर्सी पर बैठकर सत्ता सुख भोगना है। पहले गुजरात के मुख्यमंत्री और अब प्रधानमंत्री के रूप में आपने मुझे सेवा का मौका दिया है, अगर मैंने कुछ किया है, अगर मैं जिया हूं तो वह सिर्फ मेरे 140 करोड़ परिवार जनों के लिए है।