पीएम मोदी ने राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बुलाई बैठक, मसूद की मौत की खबर पर की चर्चा

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार रात राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक बुलाई। इसमें जैश-ए-मोहम्मद के चीफ मसूद अजहर के कथित रूप से मारे जाने की खबर पर चर्चा की गई। रविवार को अजहर के मारे जाने की खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई थी। लोगों ने इसका जश्न मनाना शुरु कर दिया था, हालांकि पाकिस्तानी मीडिया ने पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड अजहर के मारे जाने की खबरों को खारिज किया है। जियो टीवी ने मसूद के परिवार के करीबी सूत्रों के हवाले से कहा कि वह जिंदा है।

जैश ने भी मसूद के जिंदा होने का दावा किया है। हालांकि, पाक सरकार और उसकी आर्मी की ओर से इस पर अभी कोई बयान नहीं आया है। न्यूज एजेंसी आईएएनएस ने भी एक रिपोर्ट के हवाले से कहा था कि बालाकोट में भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक में वह मारा गया।

गृह, विदेश, रक्षा, वित्त मंत्री और अफसर शामिल हुए

मोदी द्वारा अपने आवास 7, लोककल्याण मार्ग पर बुलाई गई बैठक में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, वित्त मंत्री अरुण जेटली, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल और विदेश सचिव विजय गोखले शामिल हुए। मीटिंग में एयर स्ट्राइक के बाद के हालात पर भी चर्चा हुई। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों के साथ 48 घंटे चली मुठभेड़ में 2 आतंकी मारे गए और 5 जवान शहीद हो गए। इसमें एक सिविलियन की भी जान गई।

मसूद की मौत की खबरों को जांच रहीं खुफिया एजेंसियां

भारत की खुफिया एजेंसियां यह पता लगाने की कोशिश में जुटी हुई है कि जैश चीफ अजहर की मौत की खबरों में कितनी सच्चाई है। एक अधिकारी ने बताया कि वह आर्मी के अस्पताल में अपना इलाज करवा रहा है, इसके अलावा हमारे पास कोई सूचना नहीं है।

मसूद के भाई का ऑडियो वायरल

अजहर का भाई अम्मार एक ऑडियो में कह रहा है कि भारतीय सेनाओं ने मजहबी तालीम देने वाले संस्थानों को निशाना बनाया। यहां प्रशिक्षण पाने वालों को जिहाद का सिद्धांत समझाया जाता था। यहां तालीम पाने वाले लोग कश्मीर के मुसलमानों की मदद को अपना फर्ज समझते थे और वहां की मां-बहनों के दर्द को अपना दर्द समझते थे। उसने (भारत) हमारे मुल्क में घुसकर हमला किया। ऐसा करके उसने खुद ही हमारे मुल्क के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया।

 

Previous articleMaha shivratri 2019: ऐसे करें भगवान शिव का रुद्राभिषेक, बरसेगी कृपा
Next articleरावलपिंडी के आर्मी अस्पताल में किडनी का इलाज करा रहा मसूद अजहर : रिपोर्ट