प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को जम्मू के दौरे पर पहुंचे. पीएम मोदी ने इस दौरान AIIMS का उद्घाटन किया. पीएम मोदी ने जम्मू कश्मीर को करीब 30 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, अब हमने विकसित जम्मू-कश्मीर का संकल्प लिया है. मुझे आप पर विश्वास है कि हम विकसित जम्मू-कश्मीर बनाकर रहेंगे. 70-70 साल से अधूरे आपके सपने आने वाले कुछ ही वर्षों में मोदी पूरे करके देगा.
-पीएम मोदी ने कहा कि अब 370 को लेकर फिल्म आने वाली है, मुझे पता नहीं है कि फिल्म कैसी है. अभी कल ही टीवी में मैंने फिल्म के बारे में देखा. अब दुनियाभर में आपकी जय जयकार होने वाली है. अच्छा है कि लोगों को सही जानकारी मिलेगी.
– पीएम मोदी ने कहा-नया भारत अपनी वर्तमान पीढ़ी को आधुनिक शिक्षा देने के लिए ज्यादा से ज्यादा खर्च कर रहा है. बीते 10 साल में देश में रिकॉर्ड संख्या में स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटीज का निर्माण हुआ है.जम्मू-कश्मीर बहुत दशकों तक परिवारवाद की राजनीति का शिकार रहा है. परिवारवाद की राजनीति करने वालों ने हमेशा सिर्फ अपना स्वार्थ देखा है, आपके हितों की चिंता नहीं की है. परिवारवाद की राजनीति का सबसे ज्यादा अगर कोई नुकसान उठाता है, तो हमारे युवा उठाते हैं.
-पीएम ने कहा-एक वो दिन भी थे, जब जम्मू-कश्मीर से सिर्फ निराशा की खबरें आती थीं. बम, बंदूक, अपहरण, अलगाव… ऐसी ही बातें जम्मू-कश्मीर का दुर्भाग्य बना दी गई थीं. लेकिन आज जम्मू-कश्मीर विकसित होने के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है.अब हमने विकसित जम्मू-कश्मीर का संकल्प लिया है. मुझे आप पर विश्वास है कि हम विकसित जम्मू-कश्मीर बनाकर रहेंगे. 70-70 साल से अधूरे आपके सपने आने वाले कुछ ही वर्षों में मोदी पूरे करके देगा.
– पीएम ने कहा-परिवारवाद की राजनीति का सबसे ज्यादा अगर कोई नुकसान उठाता है, तो हमारे युवा उठाते हैं. किसानों ने केंद्र का प्रस्ताव ठुकरा दिया है. पीएम मोदी आज जम्मू के दौरे पर हैं. यहां वे 30 हजार करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंगे. राहुल की न्याय यात्रा का आज 38वां दिन है
-पीएम मोदी ने कहा जब मैं लखपति दीदी की बात करता हूं, तो दिल्ली के AC कमरों में बैठकर जो दुनियाभर की गंध उछालते रहते हैं, उनके गले से उतरता ही नहीं हैं कि कोई गांव में लखपति दीदी बन सकता है.
-आज जब दुनिया, जम्मू-कश्मीर में G-20 का आयोजन होते देखती है, तो इसकी गूंज बहुत दूर तक पहुंचती है. पूरी दुनिया, जम्मू-कश्मीर की सुंदरता, यहां की परंपरा-संस्कृति और आप सभी के स्वागत से बहुत प्रभावित हुई है. आज हर कोई जम्मू-कश्मीर आने के लिए तत्पर है.
-भारत के संविधान में जिस सामाजिक न्याय का भरोसा दिया गया है, वो भरोसा पहली बार जम्मू-कश्मीर के सामान्य जन को भी मिला है. हमारे शरणार्थी परिवार हों, वाल्मिकी समुदाय हो, सफाई कर्मचारी हों, उनको लोकतांत्रिक हक मिला है.