नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम साढ़े चार बजे होली के अवसर पर ऑडियो ब्रिज के माध्यम से देश भर में लगभग 25 लाख चौकीदारों को संबोधित करेंगे. साथ ही उनके साथ होली के रंग को साझा करेंगे. यह “मैं भी चौकीदार” अभियान के अंतर्गत की गई पहल की श्रृंखला का एक हिस्सा है.
बीजेपी ने अपने एक बयान में यह जानकारी दी है. बीजेपी ने कहा है कि इसी क्रम में पीएम मोदी 31 मार्च को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देश के करीब 500 स्थानों पर उन “चौकीदारों” से बात करेंगे जो “मैं भी चौकीदार” अभियान से जुड़े हैं. पार्टी ने कहा है कि पीएम मोदी इन आम लोगों को पर्दे के पीछे से निकालकर एक नए भारत के ध्वजवाहक के रूप में लाना चाहते हैं. यह ‘“सबका साथ, सबका विकास” की अवधारणा पर ‘अंत्योदय’ की दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है.
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi कल बुधवार, 20 मार्च 2019 को सायं साढ़े चार बजे होली के शुभ अवसर पर ऑडियो ब्रिज के माध्यम से देश भर में लगभग 25 लाख चौकीदारों को संबोधित करेंगे एवं उनके साथ होली के रंग साझा करेंगे. pic.twitter.com/e5KNOAxfPX
— BJP (@BJP4India) March 19, 2019
बता दें, बीजेपी का मैं भी चौकीदार अभियान पहले ही दिन वर्ल्ड वाइड ट्रेंड करता रहा. भारत में यह लगातार दो दिन तक टॉप ट्रेंड में रहा. कम से कम 20 लाख लोगों ने #MainBhiChowkidar हैशटैग के साथ ट्वीट किया है जिसका इम्प्रेशन लगभग 1680 करोड़ रहा. सोशल मीडिया और नमो एप के माध्यम से लगभग एक करोड़ लोगों ने प्लेज दिया कि मैं भी चौकीदार हूं लगभग एक करोड़ लोगों ने विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर “मैं भी चौकीदार” वीडियो को देखा.