देश के PM नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने के लिए सऊदी के राजकुमार (Saudi Crown Prince) और सऊदी अरब के प्राइममिनिस्टर (KSA) मोहम्मद बिन सलमान (Mohammed bin Salman) आगामी महीने यानी नवंबर में हिंदुस्तान (India) का दौरा कर सकते हैं. सऊदी के राजकुमार इंडोनेशिया (Indonesia) जाने के क्रम में हिंदुस्तान यात्रा की उम्मीद है.
इंडोनेशिया के बाली में G-20 समिट में पहुंचने से पूर्व वह 14 नवंबर को तड़के भारत पहुंचेंगे और दिन में ही बाली के लिए रवाना हो जायेगे. यह दौरा 14 नवंबर को चंद घंटों तक चलने की संभावना है. इसके पश्चात दोनों नेता 15-16 नवंबर को जी-20 समिट में बाली में मुलाकात करेंगे.
यह दौरा पीएम नरेंद्र मोदी के इमिटेशन पर है, जिन्होंने सितंबर महीने में भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर के द्वारा एक लेटर भेजा था. द्विपक्षीय संवाद के लिए सितंबर माह में रियाद की यात्रा करने वाले फॉरेन मिनिस्टर एस जयशंकर ने सलमान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इमिटेशन दिया था. वहीं, इस मीटिंग में प्रधानमंत्री मोदी और सलमान के मध्य यूक्रेन-रसिया संघर्ष के चलते मौजूदा ऊर्जा सुरक्षा पर बातचीत की संभावना है. गौरतलब है कि पश्चिमी गठबंधन प्रतिबंधों में न तो हिंदुस्तान और न ही सऊदी अरब शामिल हुआ है.