मोहम्मद शमी को राष्ट्रपति ने अर्जुन अवॉर्ड से किया सम्मानित

वनडे वर्ल्‍ड कप 2023 में अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवाने वाले टीम इंडिया के स्‍टार पेसर मोहम्मद शमी को आज 9 जनवरी को राष्‍ट्रपति भवन में राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अर्जुन अवॉर्ड देकर सम्‍मानित किया है। इस तरह मोहम्‍मद शमी राष्‍ट्रीय खेल अवॉर्ड में अर्जुन पुरस्‍कार से सम्‍मानित होने वाले भारत के 58वें क्रिकेटर बन गए हैं। राष्ट्रपति ने शमी के साथ ही 25 अन्य खेलों के खिलाड़ियों को भी अर्जुन पुरस्‍कार सौंपा है। वहीं बैडमिंटन खिलाड़ी चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकी रेड्डी को खेल रत्न अवॉर्ड से सम्‍मानित किया गया है।

बता दें कि मोहम्‍मद शमी ने एक दिन पहले ही दिल्‍ली पहुंचकर अर्जुन अवार्ड को लेकर भावुक बयान दिया था। उन्‍होंने कहा कि ये किसी सपने के सच होने के जैसा है। लोगों की पूरी जिंदगी निकल जाती है, लेकिन वह अर्जुन अवार्ड नहीं जीत पाते हैं। इसको लेकर मैं बेहद खुश हूं।

अब तक अर्जुन पुरस्कार पाने वाले क्रिकेटरों की पूरी लिस्ट

1961 – सलीम दुरानी

1965 – विजय मांजरेकर

1966 – चंदू बोर्डे

1967 – अजीत वाडेकर

1968 – इरापल्ली अनंतराव श्रीनिवास

1969 – बिशन सिंह बेदी

1970 – दिलीप सरदेसाई

1971 – श्रीनिवासराघवन वेंकटराघवन1972 – भागवत सुब्रमण्यम चन्द्रशेखर और एकनाथ सोलकर

1975 – सुनील गावस्कर

1976 – शांता रंगास्वामी

1977-78 – गुंडप्पा विश्वनाथ

1979-80 – कपिल देव

1980-81 – चेतन चौहान और सैयद किरमानी

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles