Mohan Bhagwat: RSS प्रमुख का बड़ा बयान, कहा -इस्लाम को भारत में कोई खतरा नहीं, मुसलमानों को डरने की जरूरत नहीं

Mohan Bhagwat: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुखिया मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने देश के मुसलमानों को लेकर बड़ी बात कही है. मोहन भागवत ने कहा कि देश में मुसलमानों को डरने की आवश्कता नहीं है. हालांकि, भागवत ने कहा कि उन्हें महानता का भाव त्यागना होगा. आरएसएस चीफ ने कहा कि यह सरल सत्य है कि हिंदुस्तान को हिंदुस्तान ही रहना चाहिए. मोहन भागवत ने आरएसएस के मुखपत्र ऑर्गेनाइजर और पांचजन्य को दिए साक्षात्कार के दौरान ये बातें कहीं.

उन्होंने आगे कहा, “आज भारत में रह रहे मुसलमानों को डर नहीं है, इस्लाम को कोई भय नहीं है. लेकिन मुसलमानों को ‘खुद के श्रेष्ठ’ होने से जुड़े बड़बोले बयानों को छोड़ना होगा.” आरएसएस चीफ  ने कहा कि इतिहास की गणना जब से रखनी प्रारंभ की गई उसी समय से भारत अखंड रहा है, लेकिन जब भी हिन्दू भावना को भुलाया गया तो भारत विभाजित होता गया.

संघ प्रमुख ने मुस्लिमों को एक सलाह भी दी. उन्होंने कहा, “यहां इस्लाम को कोई खतरा नहीं है, लेकिन हम बड़े हैं, हमारे पूर्वज राजा थे और हम फिर से यहां शासन करेंगे…यह सब त्यागना होगा और दूसरों को ये छोड़ना होगा.” उन्होंने ने कहा कि अगर कोई हिंदू ऐसा सोचता है तो उसे भी यह भाव त्यागना होगा और अगर कोई समुदाय है तो उन्हें भी यह भाव त्यागना होगा. उन्होंने संघ को लेकर कहा कि आरएसएस का कोई भिन्न दृष्टिकोण नहीं है, हमारी हिंदू परंपरा ने इन बातों पर विचार किया है.

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles