चुनाव में नेतन्याहू की सफलता के कुछ क्षण बाद गाजा से इजराइल पर छोड़े गए 4 मिसाइल

चुनाव में नेतन्याहू की सफलता के कुछ क्षण बाद गाजा से इजराइल पर छोड़े गए 4 मिसाइल

बेंजामिन नेतन्याहू की सत्ता में लौटनेके कुछ क्षण पश्चात ही गाजा से चार मिसाइल छोड़ी गई. इनमें से एक को आयरन डोम वायु रक्षा प्रणाली ने बर्बाद कर दिया और हमले को असफल कर दिया. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, रात 9 बजे के पश्चात आने वाले रॉकेट सायरन ने गाजा बार्डर के निकट किसुफिम, ऐन हाशलोशा और निरीम के शहरों को आगाह कर दिया.

क्योंकि स्ट्रिप से एक मिसाइल लॉन्च की गई थी. द टाइम्स ऑफ इज़राइल की रिपोर्ट के मुताबिक, मिसाइल वार के पश्चात अब तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. आर्मी ने कहा कि तकरीबन 70 मिनट के पश्चात साउथ इज़राइल में गाजा से तीन और रॉकेट छोड़े गए. इससे पूर्व इजराइल की आर्मी ने वेस्टन कास्ट में गुरुवार को एक फलस्तीनी का मर्डर कर दिया जबकि ईस्टन  यरूशलम में एक पुलिस अफसर को चाकू गोदने के पश्चात एक अन्य फलस्तीनी को गोली मार दी गयी जिससे उसकी जान चली गई.

इजराइल में इसी हफ्ते नेशनल इलेक्शन आयोजित कराए गए और वोटों की काउंटिंग  के आखिरी फेज में होने के बीच यह हिंसा हुई है. इजराइल की पुलिस ने दावा किया कि यह घटनाक्रम क्षेत्र में रेड के दौरान उस समय हुआ जब उस शख्स ने सेना पर बम फेंका. मिनिस्ट्री ने मरने वाले शख्स की पहचान दाउद मोहम्मद खलील रेयान (42) के तौर पर की है

 

 

Previous articleGujarat Election: अरविंद केजरीवाल ने किया AAP सीएम उम्मीदवार का ऐलान, इसुदान गढ़वी के नाम पर लगाई मोहर
Next articleअपना दल के अध्यक्ष में रूप मे फिर निर्वाचित हुईं अनुप्रिया पटेल, परिवार और पार्टी को लेकर कही ये बात …